टी-20 विश्व कप: अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
टी-20 विश्व कप 2022 के 28वें मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का सामना आयरलैंड से 28 अक्टूबर को होगा। अफगानिस्तान को अपने पहले मैच में इंग्लैंड से हार मिली थी जबकि उसका दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। दूसरी तरफ आयरलैंड को सुपर-12 के अपने पहले मैच में श्रीलंका से शिकस्त मिली थी जबकि उन्होंने अगले मैच में इंग्लैंड को हराकर उलटफेर किया है। आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
आयरलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान ने जीते हैं ज्यादा मुकाबले
अफगानिस्तान ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में आयरलैंड पर अपना दबदबा बनाया हुआ है। दोनों टीमें आपस में कुल 23 मौकों पर आमने-सामने हुई है, जिसमें 16 में अफगान टीम ने जीत दर्ज की है जबकि सात में आयरिश टीम जीतने में सफल हुई है। दोनों टीमें आखिरी बार इस साल अगस्त में पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भिड़ी थे, जिसमें मेजबान आयरलैंड ने 3-2 से जीत हासिल की थी।
ऐसी हो सकती है अफगान की टीम
अफगानिस्तान अगर अपना अगला मैच हार जाती है तो, उसके सुपर-12 से आगे बढ़ने की उम्मीदों को बड़ा झटका लग सकता है। ऐसे में अफगान टीम हर हाल में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी। अफगान टीम राशिद खान से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। संभावित एकादश: हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, उस्मान गनी, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक और फजलहक फारुकी।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है आयरलैंड
पहले राउंड में वेस्टइंडीज का शिकार करने वाली आयरिश टीम ने सुपर-12 में इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है। एंड्रयू बालबर्नी की कप्तानी में टीम का आत्मविश्वास निश्चित तौर पर सातवें आसमान पर होगा। जीत कर आई हुई आयरलैंड बिना बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, फिओन हैंड, बैरी मैकार्थी और जोशुआ लिटिल।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
अफगानिस्तान से राशिद ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक 119 विकेट ले लिए हैं। वह चैंपियन गेंदबाज हैं और अपनी उपस्थिति से अंतर पैदा कर सकते हैं। आयरलैंड के जोशुआ लिटिल ने विश्व कप में छह विकेट ले लिए हैं। उन्होंने अब तक अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है। कप्तान बालबर्नी ने इंग्लैंड के खिलाफ जबरदस्त अर्धशतक लगाया था। वह शीर्षक्रम में अपनी बल्लेबाजी से कमाल करना चाहेंगे।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: लोर्कन टकर और रहमानुल्ला गुरबाज। बल्लेबाज: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), जॉर्ज डॉकरेल, एंड्रयू बालबर्नी और इब्राहिम जादरान। ऑलराउंडर्स: कर्टिस कैंपर और मोहम्मद नबी। गेंदबाज: जोशुआ लिटिल, मुजीब उर रहमान और राशिद खान (उपकप्तान)। आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच होने वाला यह मैच 28 अक्टूबर (शुक्रवार) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच को सुबह 09:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।
इस खबर को शेयर करें