टी-20 विश्व कप, पहला सेमीफाइनल: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच में खिलाड़ियों के प्रदर्शन का विश्लेषण
ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हो रहे टी-20 विश्व कप 2022 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बुधवार को पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हरा दिया। इस शानदार जीत के साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया। फाइनल में पाकिस्तान का सामना दूसरे सेमीफाइनल की विजेता से होगा। टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। आइए इस मैच में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
मोहम्मद रिजवान ने जमाया शानदार अर्धशतक
विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने बड़े मुकाबले में शानदार पारी खेलकर अपनी उपयोगिता दर्शाई। उन्होंने केवल 36 गेंदों में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 23वां अर्धशतक जमाया। ICC टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में दुनिया के दूसरे नंबर के बल्लेबाज रिजवान का इस विश्व कप में ये पहला अर्धशतक रहा। चौथे विकेट के लिए उन्होंने बाबर के साथ 76 गेंदों में 105 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को शानदार शुरुआत दी। निर्णायक मुकाबले में ये जोड़ी काफी टीम के लिए महत्वपूर्ण रहेगी।
बाबर आजम ने अर्धशतक जमाकर दिखाई ताकत, टीम के लिए शुभ संकेत
अनुभवी पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने मौजूदा टी-20 विश्व कप में अपना पहला अर्धशतक लगाया। खराब फॉर्म के चलते उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था। इससे पूर्व वह टूर्नामेंट के शुरुआती चार मैचों में तो दहाई का आंकड़ा तक छूने को तरस गए थे। उनका फॉर्म में आना टीम के लिए अच्छा संकेत है, वो भी सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले में। अब फाइनल में पाकिस्तान टीम और अधिक मजबूत इरादों से साथ मैदान में उतरेगी।
डेरिल मिचेल के सहारे लड़ने लायक स्कोर तक पहुंची न्यूजीलैंड टीम
डेरिल मिचेल इस मुकाबले में अपनी टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने 50 गेंदों में 68 रन बनाते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया। हालांकि, अन्य बल्लेबाजों के उचित सहयोग नहीं देने के कारण टीम बल्लेबाजी में पिछड़ गई। ये उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा अर्धशतक रहा। टी-20 विश्व कप नॉकआउट मुकाबलों में 50 से अधिक की पारी (2) खेलने वाले वे संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज हैं।
न्यूजीलैंड के लिए बोझ साबित हुई केन विलियमसन की पारी
कीवी कप्तान केन विलियमसन ने इस मुकाबले में भले ही 42 गेंदों में 46 रन बनाए हों, लेकिन यह पारी टीम को मजबूती देने की बजाय बोझ साबित हुई। इस पारी में उन्होंने 109.52 की स्ट्राइक रेट से काफी धीमी बल्लेबाजी की। वे अपनी पारी के दौरान केवल एक चौका और एक छक्का ही जमाने में कामयाब रहे। उनके जैसा अनुभवी बल्लेबाज अहम मुकाबले में टीम की जरूरत के हिसाब से बल्लेबाजी करने में नाकाम रहा जिसका परिणाम सामने है।
न्यूजीलैंड को पाकिस्तान से पहले खराब फील्डिंग ने हराया
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की पहचान विश्व क्रिकेट की सबसे चुस्त टीमों में होती है, लेकिन इस मुकाबले में टीम ने अपनी फील्डिंग से काफी निराश किया। पहले ही ओवर में टीम ने पाकिस्तानी ओपनर्स को आउट करने के मौके गंवा दिए, जिसका परिणाम ये हुआ कि दोनों ने अर्धशतक जमा दिए। ट्रेंट बोल्ट के पहले ओवर की चौथी गेंद पर कॉन्वे ने बाबर का कैच छोड़ दिया। अगली गेंद पर सेंटनर, रिजवान को रन आउट करने से चूक गए।