टी-20 विश्व कप, राउंड-1: श्रीलंका ने आयरलैंड को 70 रनों से हराया, सुपर-12 में बनाई जगह

टी-20 विश्व कप के राउंड वन के आठवें मुकाबले में श्रीलंका ने आयरलैंड को 70 रनों से हरा दिया है। इसके साथ ही श्रीलंका ने सुपर-12 चरण का टिकट हासिल किया है। अबुधाबी में हुए मैच में श्रीलंका से वानिंदु हसरंगा (71) और पथुम निसानका (61) ने अर्धशतक लगाए और टीम ने सात विकेट खोकर 171 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड की टीम सिर्फ 101 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
पहले खेलते हुए श्रीलंका ने आठ के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा दिए। इस बीच कुसल परेरा (0), दिनेश चांदीमल (6) और अविष्का फर्नांडो (0) दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके। वहीं हसरंगा और निसानका ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी (123 रन) कर चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने सर्वाधिक 41 रन बनाए लेकिन उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिल सका। श्रीलंका से महेश तीक्षाना ने सर्वाधिक तीन विकेट (3/17) लिए।
दूसरी जीत के साथ श्रीलंका अपने ग्रुप-A में शीर्ष पायदान पर बरकरार है। बता दें श्रीलंका ने अपने पहले मैच में नामीबिया को सात विकेट से हराया था। वहीं हार के बावजूद आयरलैंड दूसरे पायदान पर बना हुआ है।
मुश्किल परिस्थितयों में बल्लेबाजी हसरंगा और निसानका ने अर्धशतकीय पारी खेली। दिलचस्प बात यह है कि यह दोनों खिलाड़ियों के टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पहले अर्धशतक हैं। हसरंगा ने 47 गेंदों में 10 चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 71 रन बनाए। दूसरे छोर से हसरंगा को निसानका का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने 47 गेंदों में 61 रन बनाए। निसानका ने अपनी अर्धशतकीय पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया।
तेज गेंदबाज मार्क अडायर ने अपने चार ओवरों में 35 रन देकर दो विकेट लिए। उन्होंने अपने 28वें मैच में अपने 50 विकेट पूरे किए हैं। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अजंता मेंडिस के बाद दूसरे सबसे तेज 50 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। मेंडिस ने यह आंकड़ा 26 मैचों में छूआ था। इसके साथ ही अडायर 50 विकेट पूरे करने वाले आयरलैंड के सिर्फ चौथे गेंदबाज बने हैं।
आयरलैंड से जोशुआ लिटिल सबसे सफल गेंदबाज बने। उन्होंने अपने चार ओवरों में 23 रन देकर चार विकेट लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने विकेटों के मामले में पॉल स्टर्लिंग (20) और ऐसी बोथा (21) को पीछे छोड़ा है।