टी-20 विश्व कप: दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को छह विकेट से हराया, बने ये रिकार्ड्स
टी-20 विश्व कप 2021 के 30वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को छह विकेट से हराकर सुपर-12 चरण में अपनी तीसरी जीत दर्ज की है। अबुधाबी में खेले गए मैच में कगिसो रबाडा (3/20) और एनरिक नोर्खिया (3/8) की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश की टीम सिर्फ 84 रनों पर ही सिमट गई। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 14वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया। मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
दक्षिण अफ्रीका ने आसानी से जीता मैच
पहले खेलते हुए बांग्लादेश की खराब शुरुआत रही और पॉवरप्ले में टीम ने 28/3 का स्कोर बनाया। इसके बाद भी बांग्लादेश के विकेटों के पतन का क्रम नहीं रुका और पूरी टीम सिर्फ 19वें ओवर में ही सिमट गई। बांग्लादेश से मेहदी हसन ने सर्वाधिक 27 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान टेम्बा बावुमा (31*) और वेन डर डुसेन (22) की पारी की मदद से लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया।
अपने ग्रुप पर दूसरे पायदान पर बनी हुई है दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका की यह चार मुकाबलों के बाद तीसरी जीत है और वह ग्रुप-1 में दूसरे पायदान पर बरकरार है। दूसरी तरफ बांग्लादेश की यह सुपर-12 में लगातार चौथी हार है।
रबाडा ने विकेटों के मामले में मोर्ने मोर्केल की बराबरी की
बांग्लादेश की पारी के चौथे ओवर में रबाडा ने दो विकेट झटक दिए। उन्होंने मोहम्मद नईम (9) और सौम्य सरकार (0) को सस्ते में पवेलियन भेज दिया। इसके बाद रबाडा ने मुशफिकुर रहीम (0) को आउट करके बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया। रबाडा ने 20 रन देकर तीन विकेट लिए। उनके अब 39 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 46 विकेट हो गए हैं। रबाडा ने पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल (46) की बराबरी की है।
शानदार रही दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी
शानदार फॉर्म में चल रहे एनरिक नोर्खिया ने एक बार फिर घातक गेंदबाजी की और 3.2 ओवरों में आठ रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं तबरेज शम्सी की फिरकी के सामने बांग्लादेश के बल्लेबाज परेशान नजर आए। शम्सी ने 21 रन देकर दो विकेट झटके। केशव महाराज ने अपने चार ओवरों में 23 रन दिया। हालांकि, वह इस बीच कोई विकेट नहीं ले सके। ड्वेन प्रिटोरियस ने तीन ओवरों में 11 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
बांग्लादेश ने बनाए ये अनचाहे रिकार्ड्स
आज के मुकाबले में महज 84 रनों पर सिमटने वाली बांग्लादेश ने टी-20 विश्व कप में अपना तीसरा सबसे कम टीम स्कोर बनाया है। अब तक बांग्लादेश की टीम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराने में असफल रही है। यह बांग्लादेश की टी-20 में प्रोटियाज टीम के खिलाफ सातवीं हार है। इसके अलावा बांग्लादेश की टी-20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरी हार है।