टी-20 विश्व कप: स्कॉटलैंड बनाम नामीबिया मुकाबले की ड्रीम 11, मैच प्रीव्यू और दिलचस्प आंकड़े
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप के सुपर-12 में नामीबिया को अपना पहला मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलना है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला अबू धाबी में खेला जाएगा। सुपर-12 के अपने पहले मुकाबले में स्कॉटलैंड को अफगानिस्तान के खिलाफ 130 रनों से बड़ी हार झेलनी पड़ी थी।
दूसरी ओर नामीबिया सुपर-12 के अपने पहले मुकाबले में जीत हासिल करना चाहेगी।
आइए जानते हैं कैसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन।
जानकारी
ऐसा रहा है दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
स्कॉटलैंड के खिलाफ नामीबिया का दबदबा रहा है और दोनों टीमों के बीच खेले गए दोनों टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में नामीबिया को ही जीत मिली है। टी-20 विश्व कप में दोनों के बीच यह पहला मुकाबला होगा।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन
स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएट्जर ने विश्व कप में नौ मैचों में 24.37 की औसत से 195 रन बनाए हैं। इस बीच उनका सर्वोच्च स्कोर 42 रहा है। जोश डेवी ने सात मैचों में 17.72 की औसत के साथ 11 विकेट लिए हैं जिसमें से नौ इसी विश्व कप में आए हैं।
पहला टी-20 विश्व कप खेल रही नामीबिया के लिए उनके कप्तान गेरार्ड एरास्मस ने तीन मैचों में सबसे अधिक 105 रन बनाए हैं।
स्कॉटलैंड
स्कॉटलैंड कर सकती है प्लेइंग इलेवन में बदलाव
स्कॉटलैंड ने भले ही अपना पिछला मुकाबला बड़े अंतर से गंवाया था, लेकिन वे प्लेइंग इलेवन में अधिक बदलाव करने के बारे में नहीं सोचेंगे।
हालांकि, अब तक खेले तीनों पारियों में फेल रहने वाले कैलम मैक्लियॉड की जगह युवा डायलन बज या फिर अनुभवी क्रेग वालेस को लाया जा सकता है।
संभावित एकादश: मुन्सी, कोएत्जर (कप्तान), क्रॉस (विकेटकीपर), बेरिंगटन, वालेस, लीस्क, ग्रीव्स, वाट, डेवी, शरीफ और व्हील।
नामीबिया
ऐसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है नामीबिया
नामीबिया राउंड-1 के अपने आखिरी मुकाबले की प्लेइंग इलेवन के साथ ही उतर सकती है। उस टीम में नामीबिया के पास गेंदबाजी के छह विकल्प मौजूद थे।
अबू धाबी में होने वाले इस मुकाबले में छह गेंदबाजी का विकल्प काफी अहम साबित हो सकता है। बल्लेबाजी में कप्तान गेरार्ड एरास्मस टीम के सबसे अहम खिलाड़ी होंगे।
संभावित एकादश: विलियम्स, ग्रीन, एरास्मस, वीज, वान लिंगेन, स्मिट, फ्रिलिंक, या फ्रांस, लॉफ्टी-ईटन, ट्रंपेलामान, स्कॉल्ट।
Dream XI
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जैक ग्रीन और मैथ्यू क्रॉस।
बल्लेबाज: गेरार्ड एरास्मस (कप्तान), क्रेग विलियम्स और जॉर्ज मंसे।
ऑलराउंडर्स: जेजे स्मिट, डेविड वीज और रिचर्ड बेरिंग्टन (उप-कप्तान)।
गेंदबाज: ब्रैंडन शॉल्ट, मार्क वॉट और जोश डेवी।
स्कॉटलैंड और नामीबिया के बीच होने वाला यह मैच 27 अक्टूबर (बुधवार) को अबु धाबी में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार 07:30 बजे से होगी।
इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।