टी-20 विश्व कप: पाकिस्तान बनाम नामीबिया मुकाबले की ड्रीम 11, मैच प्रीव्यू और दिलचस्प आंकड़े
टी-20 विश्व कप में अपने पहले तीनों मैच जीतने वाली पाकिस्तान के हौसले बुलंद हैं। मंगलवार को उनका सामना नामीबिया से होगा और पाकिस्तानी टीम लगातार चौथी जीत हासिल करने की कोशिश करेगी। दोनों टीमों के बीच यह पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा। दूसरी ओर नामीबिया सुपर-12 में स्कॉटलैंड को हराने के बाद एक और बड़ा उलटफेर करना चाहेगी। इस मुकाबले के ड्रीम 11, मैच प्रीव्यू और रोचक आंकड़ों एक नजर डालते हैं।
इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन
शोएब मलिक टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 31 मैचों में दो अर्धशतक की मदद से 591 रन बनाए हैं। वर्तमान टीम में मोहम्मद हफीज (14) सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। पहला टी-20 विश्व कप खेल रही नामीबिया के लिए उनके कप्तान गेरार्ड एरास्मस ने पांच मैचों में सबसे अधिक 121 रन बनाए हैं। जैन फ्राइलिंक ने सबसे अधिक सात विकेट हासिल किए हैं।
प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं करना चाहेगी पाकिस्तान
पाकिस्तान ने अब तक अपने तीनों मैचों में जीत दर्ज की है और वे प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने के मूड में नहीं होंगे। सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुकी पाकिस्तान अपनी रणनीति में थोड़ा बदलाव कर सकती है। अब तक स्कोर का पीछा करती आ रही पाकिस्तान टॉस जीतने पर स्कोर डिफेंड करने की चुनौती आजमा सकती है। संभावित एकादश: रिजवान, बाबर (कप्तान), फखर, हफीज, मलिक, आसिफ, इमाद, शादाब, हसन, रऊफ और अफरीदी।
उलटफेर की कोशिश करेगी नामीबिया
स्कॉटलैंड को हराकर सुपर-12 की शानदार शुरुआत करने वाली नामीबिया को अफगानिस्तान के खिलाफ करारी हार मिली थी। पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें और कड़ी चुनौती मिलने वाली है। नामीबिया के पास फिलहाल खोने को कुछ नहीं है, लेकिन वे यहां से हासिल बहुत कुछ कर सकते हैं। एरास्मस एंड कंपनी पाकिस्तान के खिलाफ उलटफेर करने की कोशिश करेंगे। संभावित एकादश: विलियम्स, ग्रीन, एरास्मस, विजे, वान लिंगेन, स्मिट, फ्राइलिंक, या फ्रांस, लॉफ्टी-ईटन, ट्रंपेलमैन, स्कॉल्ट।
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: मोहम्मद रिजवान और जेन ग्रीन। बल्लेबाज: बाबर आजम (उप-कप्तान), आसिफ अली और गेरहार्ड एरास्मस। ऑलराउंडर्स: इमाद वसीम, डेविड विजे और शादाब खान। गेंदबाज: शहीन शाह अफरीदी, हारिस रौफ (कप्तान) और रुबेन ट्रंपेलमैन। पाकिस्तान और नामीबिया के बीच होने वाला यह मैच 02 नवंबर (मंगलवार) को अबुधाबी में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार 07:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।