टी-20 विश्व कप: नामीबिया ने स्कॉटलैंड को चार विकेट से हराया, मैच में बने ये रिकार्ड्स
टी-20 विश्व कप के सुपर-12 में मुकाबले में नामीबिया ने स्कॉटलैंड को चार विकेट से हरा दिया है। अबुधाबी में खेले गए मैच में स्कॉटलैंड की टीम ने माइकल लेस्क की 44 रनों की पारी की बदौलत आठ विकेट खोकर 109 का स्कोर बनाया। जवाब में नामीबिया ने क्रैग विलियम्स (23) और जेजे स्मिट (32*) ने उपयोगी पारियां खेलकर जीत दिलाई। मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा मुकाबला
स्कॉटलैंड ने पहले खेलते हुए खराब शुरुआत रही और पॉवरप्ले में टीम ने चार विकेट खोकर सिर्फ 22 रन बनाए। मध्यक्रम में माइकल लेस्क ने 27 गेंदों में 44 रन बनाए। वहीं क्रिस ग्रीव्स ने भी 25 रनों का योगदान दिया और टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। जवाब में जेजे स्मिट ने 23 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 32 रन बनाए और 20वें ओवर में नामीबिया ने मैच जीता।
पहले ओवर में तीन विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने ट्रम्पेलमैन
नामीबिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रूबेन ट्रम्पेलमैन ने 17 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्होंने पहले ओवर में ही तीनों सफलताएं हासिल की और विपक्षी टीम के शीर्षक्रम को झकझोर कर रख दिया। ट्रम्पेलमैन टी-20 विश्व कप के पहले ओवर में तीन विकेट लेने वाले विश्व के पहले गेंदबाज बने हैं। ट्रम्पेलमैन ने मैच की पहली गेंद पर जॉर्ज मंसी को बोल्ड कर दिया और मौजूदा विश्व कप में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने।
माइकल लेस्क ने किया अच्छा ऑलराउंड प्रदर्शन
जब स्कॉटलैंड ने 18 के स्कोर पर चार विकेट खो दिए थे तब लेस्क बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने 27 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 44 रन बनाए। लेस्क ने पांचवे विकेट के लिए मैथ्यू क्रॉस (19) के साथ 39 जबकि पांचवे विकेट के लिए क्रिस ग्रीव्स (25) के साथ 36 रन जोड़े। दूसरी तरफ गेंदबाजी में लेस्क ने दो ओवरों में 12 रन देकर दो विकेट लिए।
शानदार रही नामीबिया की गेंदबाजी
नामीबिया ने अपने कुल सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। घातक गेंदबाजी करते हुए ट्रम्पेलमैन ने 17 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। जान फ्रिलिंक सबसे किफायती गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने चार ओवरों में सिर्फ 10 रन दिए और दो विकेट लिए। डेविड वीजे ने 22 रन देकर एक विकेट झटका। वहीं जे जे स्मिट ने 20 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
तीसरे पायदान पर मौजूद है नामीबिया
इस जीत के बाद नामीबिया अपने ग्रुप-2 में तीसरे पायदान पर बनी हुई है। इस ग्रुप की शीर्ष टीम पाकिस्तान है, जिन्होंने अपने दोनों मैच जीते हैं। वहीं अफगानिस्तान एक जीत के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद है।