Page Loader
टी-20 विश्व कप: अफगानिस्तान बनाम नामीबिया मुकाबले की ड्रीम 11, मैच प्रीव्यू और दिलचस्प आंकड़े
आमने-सामने होंगे नबी और एरास्मस

टी-20 विश्व कप: अफगानिस्तान बनाम नामीबिया मुकाबले की ड्रीम 11, मैच प्रीव्यू और दिलचस्प आंकड़े

लेखन Neeraj Pandey
Oct 30, 2021
01:00 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप के सुपर-12 के ग्रुप-2 के मुकाबले में अफगानिस्तान और नामीबिया की भिड़ंत होगी। सुपर-12 में नामीबिया ने अपना पहला मैच जीता था तो वहीं अफगानिस्तान को अब तक एक जीत और एक हार मिली है। पहली बार इस प्रतियोगिता में खेल रही नामीबिया का लक्ष्य अफगानिस्तान के खिलाफ एक और उलटफेर करने का होगा। इस मुकाबले के ड्रीम 11, मैच प्रीव्यू और रोचक आंकड़ों एक नजर डालते हैं।

जानकारी

दोनों के बीच अब तक नहीं खेला गया है कोई टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला

नामीबिया और अफगानिस्तान के बीच अब तक कोई टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला गया है। टी-20 विश्व कप के मंच पर दोनों ही टीमें आपसी बैटल की विजयी शुरुआत करना चाहेंगी।

प्रदर्शन

इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन

पहला टी-20 विश्व कप खेल रही नामीबिया के लिए उनके कप्तान गेरार्ड एरास्मस ने चार मैचों में सबसे अधिक 109 रन बनाए हैं। जैन फ्राइलिंक ने सबसे अधिक सात विकेट हासिल किए हैं। टी-20 विश्व कप में मोहम्मद शहजाद ने अफगानिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने टी-20 विश्व कप के 16 मैचों में 22.06 की औसत से 353 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में नबी ने 16 मैचों में 18 विकेट लिए हैं।

अफगानिस्तान

एक बदलाव कर सकती है अफगानिस्तान

अफगानिस्तान ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन पांचवें गेंदबाजी की कमी ने उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ करीबी मुकाबले में हार झेलने पर मजबूर किया था। करीम जनात को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह अनुभवी हामिद हसन या फरीद अहमद को टीम में लाया जा सकता है। संभावित एकादश: जजई, शहजाद, गुरबाज, अफगान, जादरान, नबी (कप्तान), नायब, राशिद, फरीद, नवीन और मुजीब।

नामीबिया

बिना बदलाव के उतर सकती है नामीबिया

नामीबिया ने अपने पिछले दो मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया है। स्कॉटलैंड के खिलाफ सुपर-12 के पहले मैच में उनके गेंदबाजों ने कहर बरपाया था। टीम में मौजूद बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों की अधिकता उनके लिए मजबूत पक्ष बन सकती है। यदि पहले बल्लेबाजी आई तो कप्तान एरास्मस पर काफी जिम्मेदारी रहने वाली है। संभावित एकादश: विलियम्स, ग्रीन, एरास्मस, विजे, वान लिंगेन, स्मिट, फ्रिलिंक, या फ्रांस, लॉफ्टी-ईटन, ट्रंपेलमैन, स्कॉल्ट।

Dream XI

हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो

विकेटकीपर: जेक ग्रीन। बल्लेबाज: रहमानुल्लाह गुरबाज, हजरतुल्लाह जजई, क्रेग विलियम्स और गेरहार्ड एरास्मस। ऑलराउंडर्स: मोहम्मद नबी (कप्तान), डेविड विजे और जेम्स फ्राइलिंक । गेंदबाज: राशिद खान, मुजीब उर रहमान (उप-कप्तान) और रुबेन ट्रंपेलमैन। अफगानिस्तान और नामीबिया के बीच होने वाला यह मैच 31 अक्टूबर (रविवार) को अबु धाबी में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार 03:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।