टी-20 विश्व कप: अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान मुकाबले की ड्रीम 11, मैच प्रीव्यू और दिलचस्प आंकड़े
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप के 24वें मैच में अफगानिस्तान और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी।
अफगानिस्तान ने सुपर-12 के अपने पहले मैच में स्कॉटलैंड पर बड़ी जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ पाकिस्तान ने भारत और न्यूजीलैंड को हराकर प्रतियोगिता का शानदार आगाज किया है।
ऐसे में अफगानिस्तान के सामने पाकिस्तान के विजय रथ को रोकने की चुनौती रहने वाली है।
इस मुकाबले के ड्रीम 11, मैच प्रीव्यू और रोचक आंकड़ों एक नजर डालते हैं।
जानकारी
अफगानिस्तान के खिलाफ इकलौते टी-20 में जीता है पाकिस्तान
पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सिर्फ एक बार आपस में भिड़ी हैं। पाकिस्तान ने 2013 में खेले गए उस इकलौते मुकाबले में अफगानिस्तान को छह विकेट से हराया था।
प्रदर्शन
विश्व कप में इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन
शोएब मलिक टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 30 मैचों में दो अर्धशतक की मदद से 572 रन बनाए हैं।
टी-20 विश्व कप में मोहम्मद शहजाद ने अफगानिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने टी-20 विश्व कप के 15 मैचों में 23 की औसत से 345 रन बनाए हैं।
गेंदबाजी में नबी ने विश्व कप में 15 मैचों में 22.64 की औसत से 17 विकेट लिए हैं।
अफगानिस्तान
बिना बदलाव के उतर सकती है अफगानिस्तान
सुपर-12 मुकाबले में अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 130 रनों के बड़े अंतर से हराया है। अफगानिस्तान से बल्लेबाजी में नजीबुल्लाह जादरान, हजरतुल्लाह जजई और रहमनुल्लाह गुरबाज ने अच्छी बल्लेबाजी की थी। दूसरी तरफ गेंदबाजी में मुजीब उर रहमान ने पांच जबकि राशिद खान ने चार विकेट लिए थे।
जीतकर आई हुई अफगानिस्तान बिना बदलाव के उतर सकती है।
संभावित एकादश: जजई, शहजाद, गुरबाज, अफगान, जादरान, नबी (कप्तान), नायब, राशिद, जनत, नवीन और मुजीब।
पाकिस्तान
ऐसी हो सकती है पाकिस्तान की टीम
पाकिस्तान ने सुपर-12 में अपने शुरुआती दोनों मैच जीते हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान जबरदस्त फॉर्म में दिखे हैं। अगले मुकाबले में भी रिजवान और बाबर की जोड़ी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाना चाहेगी। हसन अली को छोड़कर पाकिस्तान के सभी गेंदबाजों ने प्रभावित किया है। लगातार जीत रही पाकिस्तान बिना बदलाव के मैदान में नजर आ सकती है।
संभावित एकादश: रिजवान, बाबर (कप्तान), फखर, हफीज, मलिक, आसिफ, इमाद, शादाब, हसन, रऊफ और अफरीदी।
Dream XI
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: मोहम्मद शहजाद और मोहम्मद रिजवान (कप्तान)
बल्लेबाज: बाबर आजम (उपकप्तान), फखर जमान, नजीबुल्लाह जदरान और रहमतुल्लाह गुरबाज।
ऑलराउंडर्स: मोहम्मद नबी और इमाद वसीम।
गेंदबाज: राशिद खान, शाहीन अफरीदी और हारिस रउफ।
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच होने वाला यह मैच 29 अक्टूबर (शुक्रवार) को दुबई में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार 07:30 बजे से होगी।
इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।