
टी-20 विश्व कप: स्टोइनिस ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे तेज अर्धशतक लगाया, बनाए ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने श्रीलंका के खिलाफ आक्रामक अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिला दी।
उन्होंने 18 गेंदों में नाबाद 59 रनों की पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया ने 17वें ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 158 रनों के लक्ष्य को हासिल कर दिया।
अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया। उनकी पारी और रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे तेज अर्धशतक
स्टोइनिस से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज अर्धशतक डेविड वार्नर और ग्लेन मैक्सवेल के नाम दर्ज था। बता दें वार्नर ने 2010 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 18 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया था।
वहीं मैक्सवेल ने भी 18 गेंदों में ही अर्धशतक पूरा किया था। दिलचस्प बात यह है कि मैक्सवेल दो बार (बनाम पाकिस्तान, 2014 और बनाम श्रीलंका, 2016) महज 18 गेंदों में अर्धशतक लगा चुके हैं।
उपलब्धि
टी-20 विश्व कप में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक
स्टोइनिस ने 17 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जो विश्व कप में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है।
उन्होंने नीदरलैंड के स्टीफन मायबर्ग के रिकॉर्ड की बराबरी की, जिन्होंने 2014 में आयरलैंड के खिलाफ इस उपलब्धि के लिए इतनी गेंदें ली थीं।
बता दें टी-20 विश्व कप में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भारत के युवराज सिंह के नाम है, जिन्होंने 12 गेंदों में यह कारनामा कर दिखाया था।
आंकड़े
इस साल स्टोइनिस ने की 179.37 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया के लिए लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में स्टोइनिस के लिए यह साल प्रभावशाली रहा है। उन्होंने इस साल 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 179.37 की स्ट्राइक रेट से 287 रन बनाए हैं।
मध्यम गति की गेंदबाजी करने वाले स्टोइनिस ने 26.85 की औसत से सात विकेट लिए हैं।
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने अब तक 49 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 148.89 की स्ट्राइक रेट से 743 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में 17 विकेट लिए हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की जीत
छह के स्कोर पर पहला विकेट गंवाने के बाद निसानका (40) और धनंजय डी सिल्वा (26) ने दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की। वहीं आखिरी ओवरों में असलंका ने 25 गेंदों में नाबाद 38 रन बनाकर टीम को 157/6 तक पहुंचाया।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया से डेविड वार्नर (11) और मिचेल मार्श (17) जल्दी आउट हो गए। हालांकि, स्टोइनिस ने आक्रामक पारी खेलकर 17वें ओवर में जीत दिलाई। फिंच ने 42 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए।