Page Loader
टी-20 अंतरराष्ट्रीय: ऑस्ट्रेलियाई टीम से डेब्यू करते हुए इन बल्लेबाजों ने लगाए हैं अर्धशतक
ओवन ने डेब्यू मैच में जड़ा अर्धशतक (तस्वीर: एक्स/@BBL)

टी-20 अंतरराष्ट्रीय: ऑस्ट्रेलियाई टीम से डेब्यू करते हुए इन बल्लेबाजों ने लगाए हैं अर्धशतक

Jul 21, 2025
10:04 am

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने सीरीज के पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 3 विकेट से हराया। सबीना पार्क में खेले गए मुकाबले में कंगारू टीम ने जीत के लिए मिले 190 रन के लक्ष्य को कैमरून ग्रीन (51) और मिचेल ओवन (50) के अर्धशतकों की बदौलत हासिल किया। इसके साथ ही ओवन अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू करते हुए अर्धशतक लगाने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बने। आइए इस विशेष सूची के बारे में जानते हैं।

#1 

रिकी पोंटिंग (98* बनाम न्यूजीलैंड, 2005)

इतिहास का पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच 2005 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। ऑकलैंड में खेले गए उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने 55 गेंदों में नाबाद 98 रन बनाए और उनकी टीम ने 214/5 का स्कोर बनाया था। पोंटिंग ने अपनी इस पारी में 8 चौके और 5 छक्के लगाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम स्कॉट स्टायरिस के अर्धशतक के बावजूद 170 रन ही बना सकी थी।

जानकारी

इन बल्लेबाजों ने डेब्यू मैच में जड़े हैं शतक 

पोंटिंग पूर्ण सदस्यीय देशों के खिलाड़ियों में डेब्यू मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। एसोसिएट देशों में कनाडा के मैथ्यू स्पूर्स, रविंद्रपाल सिंह, सर्बिया के लेस्ली डनबर और नामीबिया के जेपी कोट्जे डेब्यू मैचों में शतक जड़ चुके हैं।

#2 

डेविड वार्नर (89 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2009)

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 2009 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में अपना डेब्यू किया था। उन्होंने अपने पहले मुकाबले में 43 गेंदों में 89 रन की पारी खेली थी, जिसमें 7 चौके और 6 छक्के शामिल थे। मेलबर्न में खेले गए उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 182/9 का स्कोर बनाया था। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम सिर्फ 130 रन पर ही सिमट गई थी।

#3 

मिचेल ओवन (50 रन बनाम वेस्टइंडीज, 2025)

सबीना पार्क में हुए मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 189/8 का स्कोर बनाया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने जब 78 रन के स्कोर पर अपना चौथा विकेट खोया, तब ओवन क्रीज पर आए। ओवन ने डेब्यू करते हुए 27 गेंदों में 50 रन बनाए। अपनी अर्धशतकीय पारी में उन्होंने 6 छक्के भी लगाए। इस बीच उन्होंने ग्रीन (51) के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी भी की।