Page Loader
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट: अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों पर एक नजर 
राशिद खान अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं (तस्वीर: एक्स/@ICC)

टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट: अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों पर एक नजर 

Jun 14, 2024
05:39 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2024 के 29वें मुकाबले में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने पापुआ न्यू गिनी क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह अफगान टीम के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। ऐसे में आइए उन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने अफगानिस्तान के लिए इस प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं।

#1

राशिद खान- 142 विकेट 

स्टार लेग स्पिनर राशिद खान अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक 87 मुकाबले खेले हैं और इसकी 87 पारियों में 13.91 की उम्दा औसत और 5.94 की इकॉनमी रेट से 142 विकेट झटके हैं। उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 6 बार 4 विकेट हॉल और 2 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/3 विकेट का रहा है। उनके अलावा कोई भी गेंदबाज 100 विकेट भी नहीं ले पाया है।

#2

मोहम्मद नबी- 95 विकेट 

अफगानिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने अब तक अपनी टीम के लिए 124 मुकाबले खेले हैं और इसकी 116 पारियों में 27.88 की औसत और 7.32 की इकॉनमी रेट से 95 विकेट झटके हैं। नबी ने 3 बार 4 विकेट हॉल लिए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/10 विकेट का रहा है। उन्होंने अफगानिस्तान के लिए अपना पहला मुकाबला साल 2010 में खेला था।

#3

मुजीब उर रहमान- 59 विकेट 

अफगानिस्तान के एक और लेग स्पिनर मुजीब उर रहमान का प्रदर्शन अफगानिस्तान के लिए कमाल का रहा है। वह सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने अब तक 46 मुकाबले खेले हैं और इसकी 46 पारियों में 18.10 की औसत और 6.35 की इकॉनमी रेट से 59 विकेट झटके हैं। उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल लिया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/20 विकेट का रहा है।

#4

नवीन उल हक- 50 विकेट 

तेज गेंदबाज नवीन अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने अब तक 40 मैच खेले हैं और 20.68 की औसत से 50 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उनकी इकॉनमी रेट 7.92 की रही है। उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल लिया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/20 विकेट का रहा है। नवीन के अलावा अफगानिस्तान का कोई भी गेंदबाज टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 विकेट नहीं ले पाया है।