LOADING...
टी-20 क्रिकेट: इन गेंदबाजों ने चटकाए हैं 500 से ज्यादा विकेट, शीर्ष पर है यह अफगानी
अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टी-20 क्रिकेट में झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट (तस्वीर: एक्स/@ACBofficials)

टी-20 क्रिकेट: इन गेंदबाजों ने चटकाए हैं 500 से ज्यादा विकेट, शीर्ष पर है यह अफगानी

Aug 25, 2025
05:14 pm

क्या है खबर?

वर्तमान में टी-20 क्रिकेट का चलन काफी बढ़ गया है। दुनियाभर में इसी प्रारूप में कई लीग खेली जा रही है। इस प्रारूप में बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है और वह चौकों-छक्कों की बारिश करते हुए दर्शकों को रोमांचित करते हैं। हालांकि, कुछ गेंदबाज ऐसे भी हैं जो इस प्रारूप में काफी सफल रहे हैं और उन्होंने बल्लेबाजों की नाक में दम करके रखा है। आइए टी-20 प्रारूप में 500 से ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों पर नजर डालते हैं।

#1

राशिद खान - 660 विकेट

टी-20 प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान राशिद खान के नाम दर्ज है। उन्होंने इस प्रारूप में अब तक 487 मैच खेले हैं, जिसकी 483 पारियों में 18.51 की बेहतरीन औसत और 6.59 की इकॉनमी के साथ 660 विकेट चटकाने में सफल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 17 बार चार और 4 बार 5 विकेट हॉल लेने का भी कारनामा किया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है।

#2

ड्वेन ब्रावो - 631 विकेट

इस सूची में वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 582 मैचों की 546 पारियों में 24.40 की औसत और 8.26 की इकॉनमी से 631 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान वह 11 बार 4 विकेट और 2 बार 5 विकेट हॉल लेने में भी सफल रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/23 विकेट का रहा है। इसी तरह वह 442 पारियों में 125.44 की स्ट्राइक रेट से 6,970 रन बनाने में भी सफल रहे हैं।

#3

सुनील नरेन - 590 विकेट

इस सूची में वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर सुनील नरेन तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 557 मैचों की 547 पारियों में 22.03 की औसत और 6.17 की इकॉनमी से 590 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान वह 12 बार 4 विकेट और 1 बार 5 विकेट हॉल लेने में भी सफल रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/19 विकेट का रहा है। इसी तरह वह 362 पारियों में 149.82 की स्ट्राइक रेट से 4,649 रन बनाने में भी सफल रहे हैं।

#4

इमरान ताहिर - 554 विकेट

इस सूची में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्पिनर इमरान ताहिर चौथे पायदान पर काबिज हैं। उन्होंने अपने टी-20 करियर में कुल 436 मैच खेले हैं, जिसकी 419 पारियों में 19.52 की बेहद शानदार औसत और 6.96 की किफायती इकॉनमी के साथ 554 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान वह 12 बार 4 विकेट और पांच बार 5 विकेट हॉल लेने में भी सफल रहे हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 21 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है।

#5

शाकिब अल हसन - 502 विकेट

इस सूची में बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन 5वें नंबर पर हैं। उन्होंने 457 मैचों की 448 पारियों में 21.43 की औसत और 6.78 की इकॉनमी से 502 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान वह 12 बार 4 विकेट और पांच बार 5 विकेट हॉल लेने में भी सफल रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/6 विकेट का रहा है। इसी तरह वह 419 पारियों में 124.28 की स्ट्राइक रेट से 7,574 रन बनाने में भी सफल रहे हैं।