LOADING...
मुंबई के खिलाफ नहीं खेले थे नटराजन, अब सामने आया नहीं खेलने का कारण

मुंबई के खिलाफ नहीं खेले थे नटराजन, अब सामने आया नहीं खेलने का कारण

लेखन Neeraj Pandey
Apr 18, 2021
01:15 pm

क्या है खबर?

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज टी. नटराजन बीती रात मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मुकाबले में नहीं खेले थे। उनकी जगह खलील अहमद को मैदान में उतारा गया था। अब टीम के मेंटोर वीवएस लक्ष्मण ने नटराजन के नहीं खेलने का कारण बताया है। लक्ष्मण के मुताबिक नटराजन के घुटने में समस्या है और पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण वह मैच से बाहर हुए थे।

बयान

घुटने में चोट के कारण नहीं खेले थे नटराजन- लक्ष्मण

News 18 के मुताबिक लक्ष्मण ने बताया कि बाएं घुटने में चोट और घुटने में सूजन के कारण नटराजन ने मुंबई के खिलाफ मैच मिस किया था। उन्होंने आगे कहा, "वह इस मैच के फिट नहीं थे और इसी कारण हमने खलील अहमद को उतारा था। हमने नटराजन की स्थिति पर निगाह बनाए रखी है और मुझे भरोसा है कि सनराइजर्स का मेडिकल स्टॉफ उचित निर्णय लेगा जो नटराजन और फ्रेंचाइजी दोनों के लिए उचित रहेगा।"

जानकारी

खलील ने किया था अच्छा प्रदर्शन

नटराजन की जगह खेलने वाले खलील ने अपने पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था। खलील ने अपने चार ओवर्स में केवल 24 खर्च किए थे और एक विकेट हासिल किया था।

प्रदर्शन

इस सीजन ऐसा रहा है नटराजन का प्रदर्शन

चोट के बाद वापसी करने वाले नटराजन अब तक इस सीजन खेले दो मैचों में प्रभावित नहीं कर सके हैं। नटराजन ने इस सीजन दो मैचों में दो विकेट लिए हैं और इस दौरान वह काफी महंगे भी रहे हैं। नटराजन ने सीजन के अपने पहले मैच में नौ से अधिक की और दूसरे मैच में आठ की इकॉनमी से रन खर्च किए थे। अंतिम ओवर्स में वह सटीक यॉर्कर भी नहीं फेंक पा रहे हैं।

SRH

लगातार तीन मैच हार चुकी है SRH

SRH ने इस सीजन लगातार तीन मैच गंवाए हैं। गौरतलब है कि तीनों मैच उन्होंने मजबूत स्थिति में रहने के बाद खराब बल्लेबाजी के कारण गंवाए हैं। RCB के खिलाफ उन्होंने 29 रनों के भीतर सात विकेट गंवाए थे और आखिरी चार ओवर्स में 35 रन नहीं बना सके थे। इसी तरह MI के खिलाफ उन्होंने 47 रनों में आठ विकेट गंवा दिए और मुकाबला हार गए। RCB के खिलाफ 150 और MI के खिलाफ 151 रनों का लक्ष्य था।