LOADING...
IPL दोबारा शुरु होने से पहले फिट होने की उम्मीद में हैं रिहैब कर रहे नटराजन

IPL दोबारा शुरु होने से पहले फिट होने की उम्मीद में हैं रिहैब कर रहे नटराजन

लेखन Neeraj Pandey
Jul 06, 2021
12:37 pm

क्या है खबर?

भारतीय तेज गेंदबाज टी नटराजन घुटने की सर्जरी के बाद रिहैब से गुजर रहे हैं। वह सितंबर-अक्टूबर में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बचे हुए मैचों में हिस्सा लेने के लिए खुद को पूरी तरह फिट करने में जुटे हैं। नटराजन उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द ही गेंदबाजी करने लायक हो जाएंगे और फिर IPL में अच्छा प्रदर्शन करके वह टी-20 विश्व कप के लिए भी दावेदारी ठोकना चाहेंगे।

चोट

IPL खेलते समय चोटिल हुए थे नटराजन

IPL 2021 में नटराजन केवल दो मैच ही खेल सके थे और चोटिल होने के कारण वह पूरे सीजन से बाहर हो गए थे। उन्होंने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मैच मिस किया था और इसके बाद उनके चोट की बात सामने आई थी। नटराजन ने इसके बाद अपने घुटने की सर्जरी कराई थी और तब से वह लगातार रिहैब से गुजर रहे हैं। इसके पहले तक उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया था।

बयान

इस महीने के अंत तक गेंदबाजी शुरु कर दूंगा- नटराजन

नटराजन ने न्यू इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए कहा कि सर्जरी के बाद वह काफी अच्छे तरीके से रिकवर हो रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, "मैंने धीरे-धीरे ट्रेनिंग करनी शुरु कर दी है। इस महीने के अंत तक मैं नेट्स पर पूरी तरह से गेंदबाजी करना शुरु कर दूंगा। मेरा पूरा फोकस इस बात पर है कि IPL दोबारा शुरु होने से पहले मैं खुद को पूरी तरह फिट कर ले जाउं।"

TNPL

TNPL में नहीं खेल सकेंगे नटराजन

सर्जरी से ठीक होने के बाद नटराजन ने नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) बेंगलुरु का रुख किया है और फिलहाल वह वहीं पर रिहैब कर रहे हैं। वह तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के पांचवें संस्करण में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। TNPL का पांचवां संस्करण 19 जुलाई से शुरु हो रहा है और इसकी समाप्ति 15 अगस्त को होगी। इसे पूरी तरह से बॉयो-सेक्योर वातावरण में खेला जाना है।