Page Loader
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: सेमीफाइनल में इन चार टीमों ने बनाई जगह, जानें पूरा कार्यक्रम

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: सेमीफाइनल में इन चार टीमों ने बनाई जगह, जानें पूरा कार्यक्रम

Jan 28, 2021
06:20 pm

क्या है खबर?

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। इस घरेलू टी-20 टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले 29 जनवरी (शुक्रवार) को होने हैं। तमिलनाडु पहले सेमीफाइनल में राजस्थान से भिड़ेगी, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में पंजाब का सामना बड़ौदा से होगा। दोनों सेमीफाइनल और 31 जनवरी को होने वाला फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे। आइए सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर चुकी सभी टीमों के सफर पर एक नजर डालते हैं।

#1

पंजाब

मनदीप सिंह की अगुवाई में पंजाब ने पहले क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक को नौ विकेट से हरा दिया था। ​सिद्दार्थ कौल (3/15) की घातक गेंदबाजी के सामने गत विजेता कर्नाटक सिर्फ 87 रन पर ही ढेर हो गई। जवाब में पंजाब ने प्रभा सिमरन सिंह के नाबाद 49 रनों की बदौलत 12.4 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। बता दें कि पंजाब की टीम एलीट ग्रुप-A के सभी मैच जीतकर पहले स्थान पर रही थी।

#2

तमिलनाडु

तमिलनाडु की टीम भी इस सीजन में अब तक अजेय रही है। ​दिनेश कार्तिक की कप्तानी में टीम ने एलीट ग्रुप-B में 20 अंको के साथ पहला स्थान हासिल किया था। वहीं दूसरे क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु ने हिमाचल प्रदेश को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटवाया। हिमचाल ने पहले खेलते हुए सिर्फ 135/9 का स्कोर किया, जिसे तमिलनाडु ने शाहरुख खान (40*) और बाबा अपराजित (52*) की मदद से हासिल किया।

#3

बड़ौदा

मुश्ताक अली ट्रॉफी के तीसरे क्वार्टर फाइनल में बड़ौदा ने हरियाणा पर आठ विकेट से जीत दर्ज की। हरियाणा ने पहले खेलते हुए 148 रनों का लक्ष्य दिया था, आखिरी गेंद पर जीत के लिए पांच रन चाहिए थे और बड़ौदा के विष्णु सोलंकी ने छक्का मारकर जीत हासिल की थी। दाएं हाथ के बल्लेबाज सोलंकी ने 46 गेंदों में 71 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इससे पहले बड़ौदा ने एलीट ग्रुप-C में अपने सभी मैच जीते थे।

#4

राजस्थान

राजस्थान ने पहले एलीट ग्रुप-D में चार जीत और एक हार के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया था। ​बीते बुधवार को खेले गए चौथे क्वार्टर फाइनल में राजस्थान ने बिहार को 16 रनों से हरा दिया। महिपाल लोमरोर की 37 गेंदों में 78* रनों की जबरदस्त पारी की मदद से राजस्थान ने 164/5 स्कोर बनाया था। जवाब में बिहार 20 ओवर में मंगल महरौर के अर्धशतक (68*) के बावजूद चार विकेट खोकर सिर्फ 148 रन ही बना सकी।