सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: इन टीमों ने बनाई क्वार्टरफाइनल में जगह, जानें पूरा कार्यकम

भारत की घरेलू टी-20 प्रतियोगिता सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज के मैच 19 जनवरी को खत्म हो चुके हैं और नॉकऑउट मुकाबले 26 जनवरी से 31 जनवरी तक खेले जाने हैं। बता दें सभी नॉकआउट मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने क्वार्टर फाइनल के कार्यक्रम को तय कर दिया है। आइए पूरे कार्यक्रम पर एक नजर डालते हैं।
बिहार, हरियाणा, बड़ौदा, पंजाब और तमिलनाडु ने क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए अपने सभी पांच-पांच ग्रुप मैच जीते जबकि हिमाचल, कर्नाटक और राजस्थान ने चार-चार मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है।
तमिलनाडु के एन जगदीशन इस प्रतियोगिता में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने पांच मैचों में चार अर्धशतक की मदद से 315 रन बनाए हैं। उनके बाद सौराष्ट्र के अवि बरोत (283) और पंजाब के प्रभसिमरन सिंह (277) हैं। दूसरी तरफ ग्रुप स्टेज के बाद सबसे सफल गेंदबाज बिहार के आशुतोष अमन और मध्य प्रदेश के आवेश खान हैं, दोनों ने 14-14 विकेट लिए हैं। उनके बाद इस सूची में बंगाल के ईशान पोरेल (13) हैं।
26 जनवरी, पहला क्वार्टर फाइनल - कर्नाटक बनाम पंजाब, दोपहर 12 बजे से। 26 जनवरी, दूसरा क्वार्टर फाइनल - तमिलनाडु बनाम हिमाचल प्रदेश, शाम 7 बजे से। 27 जनवरी, तीसरा क्वार्टर फाइनल - हरियाणा बनाम बड़ौदा, दोपहर 12 बजे से। 27 जनवरी, चौथा क्वार्टर फाइनल - बिहार बनाम राजस्थान, शाम 7 बजे से। सभी मुकाबले अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में बिना दर्शकों के खेले जाने हैं।
क्वार्टर फाइनल जीतने वाली चार टीमें सेमीफाइनल का टिकट हासिल करेंगी। बता दें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले 29 जनवरी को ही (डबल हेडर) खेले जाएंगे। वहीं फाइनल मैच 31 जनवरी को खेला जाना है।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 प्रारूप में खेला जाने वाला घरेलू टूर्नामेंट है। इसकी सबसे सफल टीमें कर्नाटक, बड़ौदा और गुजरात रहे हैं, जिन्होंने तीन-तीन बार खिताब जीते हैं। पिछले सीजन में कर्नाटक विजेता बनी थी। फाइनल मुकाबले में मनीष पांडे की अगुवाई में कर्नाटक ने तमिलनाडु को एक रन से हराया था। बता दें इस बार पांडे नहीं खेल रहे हैं, उनकी जगह करुण नायर टीम की कप्तानी कर रहे हैं।