
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25: मोहम्मद शमी ने बल्लेबाजी में किया कमाल, ताबड़तोड़ 32* रन बनाए
क्या है खबर?
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस समय खेली जा रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बल्लेबाजी में कमाल किया।
बंगाल क्रिकेट टीम की ओर से खेलते हुए उन्होंने चंडीगढ़ क्रिकेट टीम के खिलाफ प्री-क्वार्टर फाइनल में ताबड़तोड़ अंदाज में 32 रन बनाए।
निचले क्रम में उनकी इस पारी की मदद से बंगाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159/9 का स्कोर बनाने में सफलता हासिल की।
आइए शमी की पारी पर एक नजर डालते हैं।
पारी
शमी ने अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जब बंगाल ने 15.1 ओवर में 114 के स्कोर पर अपना आठवां विकेट खोया, तब शमी क्रीज पर आए।
उन्होंने पारी का आखिरी ओवर करने आए संदीप शर्मा की जमकर खबर ली। उस ओवर में शमी ने 2 छक्के और एक चौका लगाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
शमी अपनी टीम की पारी से दूसरे सर्वोच्च रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उनसे ज्यादा रन सिर्फ करन लाल (33) ने बनाए।
आंकड़े
शमी ने टी-20 में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर
शमी ने अपने टी-20 क्रिकेट करियर में सर्वोच्च स्कोर बनाया। उन्होंने इस मैच से पहले अपने टी-20 करियर में कुल 163 मैच खेले, जिसमें उन्होंने बल्लेबाजी में 86 रन बनाए थे। इस बीच 21 रन उनका सर्वोच्च स्कोर था।
दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 24.31 की औसत के साथ 198 विकेट लिए थे। वह अपने टी-20 करियर में 3 पारियों में 4 विकेट हॉल भी ले चुके थे।
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
Bengal have set a target of 160 in front of Chandigarh 🎯
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 9, 2024
Mohd. Shami provides a crucial late surge with 32*(17)
Karan Lal top-scored with 33 (25)
Jagjit Singh Sandhu was the pick of the Chandigarh bowlers with 4/21#SMAT | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/u42rkbUfTJ pic.twitter.com/gQ32b5V9LN