सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024: बड़ौदा ने टी-20 क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया
क्या है खबर?
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इतिहास रच दिया गया है। बड़ौदा क्रिकेट टीम ने सिक्किम क्रिकेट टीम के खिलाफ 20 ओवर में 349 रन बना दिए।
यह टी-20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। बड़ौदा की टीम ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम का रिकॉर्ड तोड़ा है। उसने इसी साल गाम्बिया के खिलाफ 344/4 का स्कोर बनाया था।
बड़ौदा के 3 बल्लेबाजों ने मुकाबले में अर्धशतक और 1 बल्लेबाज ने शतक लगाया।
आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
छक्के
टी-20 की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के
बड़ौदा ने अपनी पारी के दौरान 37 छक्के लगाए। यह किसी भी टी-20 पारी के दौरान लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं।
उन्होंने इस मामले में भी जिम्बाब्वे को ही पीछे छोड़ा है। उसने गाम्बिया के खिलाफ मुकाबले में 27 छक्के लगाए थे। नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ 26 छक्के लगाए थे।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में पंजाब किंग्स (PBKS) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 24 छक्के लगाए थे।
रिकॉर्ड्स
ये रिकॉर्ड्स भी बने
बड़ौदा ने एक टी-20 पारी में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। गाम्बिया के खिलाफ जिम्बाब्वे के 4 खिलाड़ियों ने 50+ का स्कोर बनाया था। इस मुकाबले में भी 4 खिलाड़ियों ने 50+ का स्कोर बनाया है।
ली योंग लेपचा ने 2 ओवर में 55 रन (27.50 इकॉनमी) और रोशन कुमार ने 4 ओवर में 81 रन (20.25 इकॉनमी) दिए।
ये सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास में की गई सबसे महंगी गेंदबाजी है।
कहर
बड़ौदा के बल्लेबाजों ने ऐसे मचाया कहर
बड़ौदा के लिए भानु पनिया ने 51 गेंदों का सामना किया और 134 रन बनाए। उनके बल्ले से 5 चौके और 15 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 262.75 की रही।
अभिमन्यू सिंह राजपूत ने 17 गेंदों पर 53 रन जड़ दिए। उनके बल्ले से 4 चौके और 5 छक्के निकले।
शिवलिक शर्मा ने 17 गेंदों पर 3 चौके और 6 छक्कों की मदद से 55 रन बनाए। विश्नु सोलंकी ने 16 गेंदों का सामना किया और 50 रन बना दिए।
रन
नेपाल ने भी बनाए थे 300 से ज्यादा रन
बड़ौदा और जिम्बाब्वे के अलावा नेपाल एकमात्र ऐसी टीम है, जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में 300 से ज्यादा रन बनाए हैं।
उसने मंगोलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 314/3 का स्कोर बनाया था। इसके बाद चौथे स्थान पर भारतीय क्रिकेट टीम है। उसने इसी साल अक्टूबर में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ 297/6 का स्कोर बनाया था।
इससे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे बड़ा स्कोर पंजाब क्रिकेट टीम के नाम था। उसने आंध्रा के खिलाफ 275 रन बनाए थे।
जीत
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास की सबसे बड़ी जीत
बड़ौदा के 349 रन के जवाब में मेघालय 20 ओवर में सिर्फ 86/7 का स्कोर ही बना पाई। बड़ौदा को 263 रनों से जीत मिली।
यह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा दर्ज की गई सबसे बड़ी जीत है।
दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से 2 टीम है। आंध्रा क्रिकेट टीम ने नागालैंड को साल 2019 में 179 रनों से हराया था। हैदराबाद ने इसी साल मेघालय को 179 रनों से मात दी थी।