
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023: भुवनेश्वर कुमार ने चटकाए 5 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के बीच भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में शानदार गेंदबाजी की।
कर्नाटक के खिलाफ मुकाबले में उत्तर प्रदर्शन के गेंदबाज ने 3.3 ओवर में 4.60 की इकॉनमी से 16 रन देकर 5 विकेट चटकाए।
इससे पहले उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ 4 ओवर में 7.80 इकॉनमी से 31 रन खर्च कर 3 सफलताएं प्राप्त की थीं।
भुवनेश्वर इन दिनों खेले जा रहे विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं।
मुकाबला
मुकाबले का हाल
मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 196 रन बनाए।
अभिषेक गोस्वामी ने 77 और नीतिश राणा ने 40 रन की पारी खेली। रिंकू सिंह 31 और ध्रुव जुरेल 25 रन बनाकर नाबाद रहे।
जवाब में कर्नाटक टीम 18.3 ओवर में 156 रन पर सिमट गई। कप्तान मयंक अग्रवाल (59) ने अर्धशतक लगाया।
उनके अलावा शरथ ने 26 और कृष्णप्पा गौतम ने 15* रन बनाए।
प्रदर्शन
भुवनेश्वर ने वनडे में लिए हैं 141 विकेट
भुवनेश्वर कुमार ने अपने करियर में 21 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान 37 पारियों में उन्होंने 26.09 की औसत और 2.94 की इकॉनमी से 63 विकेट चटकाए।
उन्होंने 121 वनडे की 120 पारियों में 35.11 की औसत और 5.08 की इकॉनमी से 141 विकेट लिए हैं।
87 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 86 पारियों में उन्होंने 23.10 की औसत और 6.96 की इकॉनमी से 90 विकेट लिए हैं।
वह 2015 और 2019 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा भी रहे हैं।