सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: मुंबई ने हिमाचल प्रदेश को हराकर पहली बार जीता खिताब
क्या है खबर?
ईडन गार्डन्स पर खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 के फाइनल मुकाबले में शनिवार को मुंबई ने हिमाचल प्रदेश को 3 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया।
मुंबई ने पहली बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। वहीं हिमाचल इस टूर्नामेंट को जीतने से चूक गई।
इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का ये 15वां संस्करण था और दोनों ही टीमें पहली बार खिताबी मुकाबले में पहुंची थी।
आइये एक नजर डालते हैं मैच और टूर्नामेंट में बने रिकॉर्ड्स पर।
लेखा-जोखा
मुंबई ने ऐसे जीता मुकाबला
हिमाचल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 143 रन बनाए थे।
टीम की ओर से एकांत सेन ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए।
मुंबई टीम ने 19.3 ओवर में 7 विकेट खोकर 146 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।
टीम के लिए सरफराज ने सर्वाधिक 36* रन बनाते हुए मैच जिताऊ प्रदर्शन किया।
हिमाचल की ओर से वैभव अरोरा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। ऋषि धवन और मयंक डागर ने दो-दो विकेट लिए।
उपलब्धि
सरफराज ने फिर दिखाया अपना बल्लेबाजी कौशल
सरफराज खान ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी की ताकत दिखाई और टीम को बड़े मैच में जीत दिलाकर ही दम लिया।
आमतौर पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले सरफराज ने फाइनल मुकाबले में टीम की जरूरत के हिसाब से धीमी बल्लेबाजी की।
उन्होंने 31 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 36 रन बनाए।
इस 25 वर्षीय खिलाड़ी ने मैच के दौरान टी-20 क्रिकेट में 1,000 रन भी पूरे किए।
प्रदर्शन
निर्णायक मुकाबले में तनुश का धमाकेदार प्रदर्शन
'प्लेयर ऑफ द मैच' तनुश कोटियां ने इस निर्णयक मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।
उन्होंने 3.80 की इकॉनमी से चार ओवर में मात्र 15 रन खर्च करते हुए तीन विकेट हासिल किए।
मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले इस 24 वर्षीय खिलाड़ी ने 14 टी-20 मैचों में 6.58 की इकॉनमी से 12 विकेट लिए हैं।
उनके नाम 10 फर्स्ट क्लास (FC) मैचों में 3,54 की औसत से 26 विकेट दर्ज हैं।
आंकड़े
टूर्नामेंट में यश ने बनाए सबसे ज्यादा रन, गेंदबाजों में सिद्धार्थ ने मारी बाजी
दिल्ली के युवा बल्लेबाज यश ढुल ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।
उन्होंने आठ मैचों में 72.60 की औसत और 3 अर्धशतकों के सहारे 363 रन बनाए।
पृथ्वी शॉ 10 मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक के साथ दूसरे सर्वाधिक रन (332) बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
गेंदबाजों में पंजाब के सिद्धार्थ कौल 10 मैचों में 19 विकेटों के साथ शीर्ष पर रहे।
कर्नाटक के विध्वथ कावेरप्पा (18) टूर्नामेंट के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे।
जानकारी
टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है तमिलनाडु
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की सबसे सफल टीम तमिलनाडु की है, जिसने तीन बार (2006-07, 2020-21 और 2021-22) खिताब अपने नाम किया है।
टूर्नामेंट की दूसरी सबसे सफल टीम कर्नाटक है जिसने दो बार (2018-19 और 2019-20) खिताब जीत हासिल करने में सफलता पाई है।
पंजाब टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे दुर्भाग्यशाली टीम रही है। टीम चार बार (2006-07, 2011-12, 2012-13 और 2014-15) फाइनल में तो पहुंची लेकिन खिताबी जीत हासिल करने से चूक गई।
रिकॉर्ड्स
टूर्नामेंट से जुड़े कुछ खास रिकॉर्ड्स
इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड केदार देवधर के नाम दर्ज हैं। उन्होंने 76 मैचों में 29.70 की औसत से 2,079 रन बनाए हैं।
इस टूर्नामेंट में वे 2,000 से अधिक रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।
टूर्नामेंट में उन्मुक्त चंद ने सबसे ज्यादा शतक (3) जमाए हैं। मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन दो-दो शतक जमा चुके हैं।
अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला ने 6.62 की इकॉनमी से 75 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट (99) लिए हैं।