Page Loader
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021-22: दिनेश कार्तिक हुए बाहर, विजय शंकर करेंगे तमिलनाडु की कप्तानी
कार्तिक की जगह शंकर करेंगे कप्तानी

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021-22: दिनेश कार्तिक हुए बाहर, विजय शंकर करेंगे तमिलनाडु की कप्तानी

Oct 19, 2021
10:38 am

क्या है खबर?

आगामी 04 नवम्बर से शुरू होने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु की कप्तानी विजय शंकर करेंगे। नियमित कप्तान दिनेश कार्तिक चोट के कारण इस प्रतिष्ठित टी-20 प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं। तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (TNCA) ने बीते सोमवार को ये ऐलान किया है। कार्तिक की जगह पर आदित्य गणेश को टीम में शामिल कर लिया गया है। एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।

इंजरी

घुटने की चोट से जूझ रहे हैं कार्तिक

तमिलनाडु चयन समिति के प्रमुख एस वासुदेवन ने बताया, "दिनेश कार्तिक घुटने की चोट से जूझ रहे हैं। चयन समिति ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी 2021-22 सत्र के लिए कार्तिक के स्थान पर आदित्य गणेश को टीम में शामिल किया है।" बता दें कार्तिक हाल ही में सम्पन्न हुए इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से खेलते हुए नजर आए थे। उनकी टीम इस सीजन की उपविजेता रही थी।

उपकप्तान

एन जगदीशन बने उपकप्तान

विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीशन उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगे। बता दें जगदीशन मुश्ताक अली के पिछले सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने आठ मैचों में 364 रन बनाए थे। स्पोर्टस्टार ने सूत्रों के हवाले से बताया कि चोट से जूझ रहे कार्तिक ने दर्द निवारक इंजेक्शन लेने के बाद पिछले हफ्ते KKR के लिए दूसरे क्वालीफायर और IPL 2021 का फाइनल खेला था।

आंकड़े

कार्तिक की कप्तानी में दो बार खिताब जीत चुकी है तमिलनाडु

कार्तिक का बाहर होना टीम के लिए एक बड़ा झटका है। कार्तिक की कप्तानी में तमिलनाडु ने दो बार (2006-07 और 2020-21) मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती है। बता दें मुश्ताक अली ट्रॉफी 2020-21 के फाइनल में तमिलनाडु ने बड़ौदा को सात विकेट से हराया था। पिछले सीजन में दूसरी बार खिताब जीतने वाली तमिलनाडु अब बड़ौदा, गुजरात और कर्नाटक के साथ संयुक्त रूप से सबसे अधिक बार खिताब जीतने वाली टीम है।

गेंदबाजी

टी नटराजन करेंगे गेंदबाजी की अगुवाई

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन 20 सदस्यीय तमिलनाडु टीम का हिस्सा हैं। वह कोरोना संक्रमित होने के बाद UAE में IPL के दूसरे चरण में एक भी मैच नहीं खेल सके थे। नटराजन के अलावा गेंदबाजी आक्रमण में संदीप वारियर, एम मोहम्मद और जे कौसिक जैसे तेज गेंदबाज शामिल हैं। दूसरी तरफ आर साई किशोर, एम सिद्धार्थ और एम अश्विन टीम में चुने गए मुख्य स्पिनर हैं।