LOADING...
BBL: केवल 15 रनों पर ढेर हुई सिडनी थंडर, बनाया टी-20 इतिहास का सबसे कम स्कोर
पुरुष टी-20 क्रिकेट में ये एक टीम द्वारा बनाया गया न्यूनतम रनों का रिकॉर्ड है (तस्वीर: ट्विटर/@StrikersBBL)

BBL: केवल 15 रनों पर ढेर हुई सिडनी थंडर, बनाया टी-20 इतिहास का सबसे कम स्कोर

Dec 16, 2022
06:36 pm

क्या है खबर?

सिडनी शो ग्राउंड स्टेडियम पर खेले गए बिग बैश लीग (BBL) के पांचवें मुकाबले में शुक्रवार को एडिलेड स्ट्राइकर्स (ADS) ने सिडनी थंडर्स (SYT) को 124 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। इस मुकाबले में SYT के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। SYT पुरुष टी-20 क्रिकेट में सबसे कम स्कोर (15) पर ऑलआउट होने वाली टीम बन गई है। आइये एक नजर डालते हैं मैच में बने रिकॉर्ड्स पर।

लेखा-जोखा

ADS ने आसानी से जीता मुकाबला

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ADS ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 139 रन बनाए। टीम की ओर से क्रिस लिन ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। इसके अलावा ग्रांडहोमे ने 33 रन बनाए। 149 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी SYT की टीम 5.5 ओवर में 15 रनों पर ही धराशाई हो गई। टीम की ओर से ब्रेंडन डोगेट चार रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। ADS की ओर से हेनरी थॉर्नटन ने पांच विकेट लिए।

रिकॉर्ड

तुर्की के नाम दर्ज था पिछला रिकॉर्ड

इस मुकाबले से पूर्व टी-20 क्रिकेट में सबसे न्यूनतम रनों का रिकॉर्ड तुर्की टीम के नाम दर्ज था। तुर्की टीम साल 2019 में चैक गणराज्य के खिलाफ खेले गए एक मैच में केवल 21 रनों पर ही ढेर हो गई थी। उस मैच में 257 रनों से विशाल अंतर से जीत दर्ज कर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवाया था। चैक गणराज्य टीम ने उस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 278 रन बनाए थे।

Advertisement

शर्मनाक बल्लेबाजी

दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सका एक भी बल्लेबाज

इस मुकाबले में SYT की बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेदह निचले स्तर का रहा। टीम की शर्मनाक बल्लेबाजी का आलम ये रहा कि एक भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया। चार बल्लेबाज तो खाता तक खोलने में कामयाब नहीं हो सके। टीम के दोनों ओपनर्स एलेक्स हेल्स और विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू खाता खोलने में नाकामयाब रहे। कप्तान जासोन संघा दो गेंद खेलने के बाद शून्य के स्कोर पर ही आउट होकर चलते बने।

Advertisement

तूफानी गेंदबाजी

शानदार गेंदबाजी के दम पर ADS ने दर्ज की बड़ी जीत

ADS के गेंदबाजों के तूफानी प्रदर्शन के दम पर यह मुकाबला क्रिकेट इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। हैनरी ने 2.5 ओवर में 1.10 की बेहद किफायती इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए केवल तीन खर्च करते हुए पांच विकेट अपनी झेली में डाले। उन्होंने एक ओवर मेडन भी फेंका। इस मुकाबले में वेस एगर ने भी दमदार गेंदबाजी करते हुए विरोधिरों पर दोहरा प्रहार किया। एगर ने दो ओवर में छह रन देकर चार विकेट लिए।

आंकड़ा

BBL में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

BBL में किसी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज द्वारा किया यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पूर्व डैन क्रिश्चियन ने साल 2017 सीजन के तहत खेले गए एक मुकाबले में 14 रन देकर पांच बल्लेबाजों को आउट कर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। विकेट - गेंदबाज 5/3 - हेनरी थॉर्नटन, 2022 5/14 - डैन क्रिश्चियन 2017 में 5/16 - शॉन एबॉट, 2016 5/16 - पीटर सिडल, 2020 5/17 - एडम जैम्पा, 2021

Advertisement