सिडनी टेस्ट: भारतीय टीम को बड़ा झटका, यह तेज गेंदबाज आखिरी टेस्ट से बाहर
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से खेला जाना है।
इस मुकाबले से पहले रोहित शर्मा की टीम को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज आकाश दीप चोटिल होने के कारण आखिरी मुकाबला नहीं खेलेंगे। उनकी जगह हर्षित राणा या फिर प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी एक को मौका मिल सकता है।
भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने इसकी जानकारी दी है।
बयान
गंभीर ने क्या कहा?
गंभीर ने सिडनी टेस्ट से पहले हुए प्रेस कॉन्फेंस में कहा, "आकाश दीप पीठ की समस्या से परेशान हैं। ऐसे में उनका आखिरी टेस्ट मैच खेलना मुश्किल है। पिच को अच्छी तरह से देखने के बाद सिडनी टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया जाएगा।"
28 साल के तेज गेंदबाज ने पिछले 2 टेस्ट मैच में 87.5 ओवर गेंदबाजी की थी। उनकी गेंद पर कई कैच छूटे और उन्हें सिर्फ 5 विकेट ही मिल पाए हैं।
मौका
आकाश को पहले 2 टेस्ट में नहीं मिला था मौका
आकाश को पहले 2 टेस्ट मैच में मौका नहीं मिला था। पहले 2 मुकाबलों में तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में राणा खेले थे।
राणा का प्रदर्शन पहले टेस्ट में तो अच्छा था, लेकिन दूसरे मैच में वह कुछ खास नहीं कर पाए थे। ऐसे में आकाश को टीम में जगह मिली।
आकाश ने भारत के लिए 7 टेस्ट मैच खेले हैं और 15 विकेट लेने में सफल रहे हैं।
भारत
भारतीय टीम का सिडनी में कैसा रहा है प्रदर्शन?
भारत ने सिडनी में कुल 13 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 1 में उसे जीत मिली है और 5 टेस्ट में हार का सामना किया है। यहां पर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए 7 टेस्ट ड्रॉ पर भी समाप्त हुए हैं।
इस मैदान पर भारत का सर्वोच्च टीम स्कोर 705 रन है, जबकि सबसे कम स्कोर 150 रन है।
भारतीय बल्लेबाजों में सिडनी में सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी सचिन तेंदुलकर (241*) ने खेली है।
आखिरी
आखिरी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का कर दिया ऐलान
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड।
आखिरी टेस्ट में कंगारू टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव किया है। खराब फॉर्म में चल रहे मिचेल मार्श इस मैच से बाहर कर दिए गए हैं। उनकी जगह 31 साल के ऑलराउंडर वेबस्टर को मौका दिया गया है।