अगली खबर

सिडनी टेस्ट: बारिश के कारण तीसरे दिन नहीं फेंकी जा सकी एक भी गेंद
लेखन
नीरज पाण्डेय
Jan 06, 2023
11:35 am
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे सिडनी टेस्ट में बारिश का खलल जारी है। बारिश के कारण तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और अब मैच में परिणाम निकलने की संभावना खत्म होती जा रही है।
पहले दिन भी बारिश के कारण केवल 47 ओवरों का खेल हो पाया था और फिर दूसरे दिन भी बारिश ने पूरे ओवर नहीं होने दिए थे।
लेखा-जोखा
अब तक ऐसा रहा है मुकाबला
तीन दिन समाप्त होने तक अभी एक भी पारी खत्म नहीं हुई है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 131 ओवरों में 475/4 का स्कोर बनाया है। उस्मान ख्वाजा (195*) और मैट रेनशॉ (5*) क्रीज पर बने हुए हैं।
मार्नस लाबुशेन ने 79 रनों की शानदार पारी खेली तो वहीं स्टीव स्मिथ (104) ने अपना 30वां टेस्ट शतक पूरा किया। ट्रेविस हेड ने 59 गेंदों में 70 रनों की तेज पारी खेली।