सिडनी टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिला पहली बार मौका
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से शुरू होने वाला है।
इस मुकाबले के लिए कंगारू टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। खराब फॉर्म में चल रहे मिचेल मार्श इस मैच से बाहर कर दिए गए हैं। उनकी जगह 31 साल के ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को मौका दिया गया है।
इसके अलावा टीम में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है।
प्लेइंग इलेवन
सिडनी टेस्ट के लिए ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
पांचवें टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड।
मार्श ने इस सीरीज में 4 मैच की 7 पारियों में 10.42 की औसत से सिर्फ 73 रन बनाए थे। गेंदबाजी में इस खिलाड़ी को 4 मैच में सिर्फ 3 विकेट मिल पाए। खराब प्रदर्शन के कारण उनको टीम से बाहर कर दिया गया है।
रन
वेबस्टर के घरेलू आंकड़ों पर एक नजर
वेबस्टर घरेलू क्रिकेट तस्मानिया क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने अब तक 93 मुकाबले खेले हैं और इसकी 159 पारियों में 37.83 की औसत से 5,297 रन बनाए हैं।
उनके बल्ले से 12 शतक और 24 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 187 रन रहा है।
उन्होंने 37.39 की औसत से 148 विकेट भी झटके हैं। उनके नाम 3 बार 4 विकेट हॉल और 2 बार 5 विकेट हॉल भी रहा है।
टेस्ट
सिडनी के मैदान पर कैसा रहा है ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन?
सिडनी में ऑस्ट्रेलिया ने 112 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 61 में उसे जीत मिली है। इस बीच मेजबान टीम ने 28 में हार और 23 टेस्ट में ड्रॉ का सामना किया है।
इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का सर्वोच्च टीम स्कोर 659 रन है, जबकि सबसे कम स्कोर 42 रन है।
कंगारू बल्लेबाजों में सिडनी में सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी माइकल क्लार्क (329* रन बनाम भारत, 2012) ने खेली है।
ऑस्ट्रेलिया
इन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने किया है सिडनी में उम्दा प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने 9 पारियों में 67.27 की औसत के साथ 1,480 रन बनाए थे, जिसमें 6 शतक शामिल थे।
ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा टीम में स्मिथ ने 17 पारियों में 70.60 की औसत से 1,059 रन बनाए हैं।
ख्वाजा ने यहां 12 पारियों में 104.00 की औसत से 832 रन बनाए हैं। लियोन ने यहां 13 टेस्ट में 48 विकेट लिए हैं। कमिंस ने 7 टेस्ट में 31 विकेट चटकाए हैं।