
सिडनी टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर 3-0 से किया सफाया, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने सिडनी में सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हराकर सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया।
मैच के चौथे दिन पाकिस्तान की दूसरी पारी 115 पर ढेर हो गई थी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए मिले 130 रन के लक्ष्य को 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
मैच में पाकिस्तान के आमेर जमाल, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और मार्नस लाबुशेन ने शानदार प्रदर्शन किया।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान (88) और जमाल (82) की पारियों से पहले बल्लेबाजी करते हुए 313 रन बनाए। कंगारू टीम से कमिंस ने 5 विकेट हॉल लिया।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया मिचेल मार्श और लाबुशेन के अर्धशतकों की बदौलत 299 रन ही बना सका। जमाल ने 6 विकेट अपने नाम किए।
इसके बाद जोश हेजलवुड के 4 विकेट की बदौलत पाकिस्तान क दूसरी पारी 115 रन पर सिमट गई।
चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 130 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली।
बल्लेबाजी
वार्नर ने आखिरी पारी में जड़ा अर्धशतक
अपना विदाई टेस्ट खेल रहे वार्नर ने आखरी पारी में 57 रन बनाए। उन्होंने पहली पारी में 38 रन बनाए थे।
इसके साथ ही उनके पाकिस्तान के खिलाफ 73.90 की औसत से 1,552 हो गए। वह पाकिस्तान के खिलाफ 1,500 टेस्ट रन पूरे करने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई हैं।
अपनी आखिरी पारी के साथ ही वार्नर ने 112 टेस्ट में 44.59 की औसत से 8,786 रन बनाकर क्रिकेट को अलविदा कहा। उन्होंने करियर में 26 शतक और 37 अर्धशतक भी जड़े।
सफलता
लाबुशेन ने जड़ा लगातार दूसरा अर्धशतक
लाबुशेन ने पहली पारी में 60 और दूसरी पारी में नाबाद 62 रन बनाकर कंगारू टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक रहा। अब उनके नाम पाकिस्तान के खिलाफ 4 टेस्ट अर्द्धशतक और 2 शतक हो गए हैं।
उन्होंने इस टीम के खिलाफ 50.31 की औसत से 805 रन बनाए हैं। उन्होंने कुल 46 टेस्ट में 52.57 की औसत से 3,996 रन बनाए हैं। इसमें 19 अर्द्धशतक और 11 शतक शामिल हैं।
पारी
रिजवान ने खेली शानदार पारी
रिजवान ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 103 गेंदों पर 88 रन बनाए। इसी तरह दूसरी पारी में 28 रन अपने नाम किए।
उनके टेस्ट में अब 40.40 की औसत से 1,616 रन हो गए हैं। टेस्ट में यह उनका 9वां अर्धशतक रहा। इसके अलावा वह 2 शतक भी जमा चुके हैं।
इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कंगारू टीम के खिलाफ अब तक 46.36 की औसत से 510 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है।
अर्धशतक
सलमान ने जड़ा लगातार दूसरा अर्धशतक
पाकिस्तान टीम के ऑलराउंडर आघा सलमान ने पहली पारी महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेलकर लड़खड़ाई टीम को सहारा दिया था। उन्होंने 8 चौकों की बदौलत 67 गेंदों पर 53 रन बनाए।
यह उनके टेस्ट करियर का छठा और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दूसरा अर्धशतक रहा। इस प्रारूप में उन्होंने 2 शतक भी लगाए हैं।
उनके अब टेस्ट में 42.57 की औसत से 809 रन हो गए हैं। वह दूसरी पारी में खाता नहीं खोल पाए थे।
रिकॉर्ड
जमाल ने जड़ा पहला टेस्ट अर्धशतक
जमाल ने पहली पारी में 97 गेंदों पर 82 रन बनाकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों खासा परेशान किया।
यह उनका पहला टेस्ट अर्धशतक था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में नौवें या उससे नीचे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले किसी मेहमान खिलाड़ी द्वारा तीसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर अपने नाम किया।
जमाल का 82 रन अब नौवें या उससे कम नंबर पर खेलने वाले किसी पाकिस्तानी बल्लेबाज द्वारा चौथा सर्वाधिक व्यक्तिगत टेस्ट स्कोर है। यह उनका सर्वोच्च प्रथम श्रेणी स्कोर भी था।
कारनामा
कमिंस ने लगातार तीसरी पारी में झटका 5 विकेट हॉल
कमिंस ने पहली पारी में 18 ओवर में 61 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। यह उनका लगातार तीसरा और टेस्ट करियर का 12वां 5 विकेट हॉल था। दूसरी पारी में उन्होंने 1 विकेट हासिल किया।
विशेष रूप से उन्होंने मेलबर्न टेस्ट की दोनों पारियों में भी 5-5 विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
वह सीरीज में 19 विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। उनके टेस्ट में अब 258 विकेट हो गए हैं।
जानकारी
ख्वाजा ने पूरे किए 7,000 अंतरराष्ट्रीय रन
उस्मान ख्वाजा ने पहली पारी में 47 रन बनाने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 7,000 (अब 7,019) रन पूरे किए। वह ऐसा करने वाले 21वें ऑस्ट्रेलियाई हैं। उनके अब 69 टेस्ट में 46.64 की औसत से 5,224 रन हो गए हैं।
सर्वाधिक
सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे मार्श
मार्श ने पहली पारी में 54 रन बनाए थे, जो इस सीरीज में उनका चौथा अर्धशतक था।
वह सीरीज में 86 की औसत से 344 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।
पाकिस्तान के खिलाफ मार्श ने 44.83 की औसत से 500 रन (538) पूरे कर लिए हैं। यह पाकिस्तान के खिलाफ उनका 5वां अर्धशतक था।
उन्होंने अब तक 38 टेस्ट में 31.42 की औसत से 1,854 रन बनाए हैं। उनके 3 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं।
जानकारी
स्मिथ ने पूरे किए 9,500 टेस्ट रन
टेस्ट में 38 और 4* रन बनाने वाले स्मिथ ने अपने करियर 9,500 रन (9,514) पूरे कर लिए। उनकी 58.01 की औसत 5,000 टेस्ट रन वाले बल्लेबाजों में डॉन ब्रैडमैन (99.94) के बाद दूसरी सर्वाधिक है। वह 32 शतक और 40 अर्द्धशतक जड़ चुके हैं।
रिकॉर्ड
जमाल ने पारी में 6 विकेट लेकर बनाए कई रिकॉर्ड
पाकिस्तान की पहली पारी में 82 रन बनाने के बाद जमाल ने गेंदबाजी में 6/61 के आंकड़े दर्ज किए।
अपनी पहली सीरीज में उन्होंने 18 विकेट लिए हैं। वह पहली सीरीज में 18 विकेट लेने वाले पाकिस्तान के पहले गेंदबाज बने हैं।
इसी तरह वह सिडनी में एक पारी में 6 या अधिक विकेट लेने वाले चौथे पाकिस्तानी हैं। वह दानिश कनेरिया (7/188), मोहम्मद आसिफ (6/41) और इमरान खान (6/63 और 6/102) के क्लब में शामिल हो गए।