सयाजरुल इद्रुस ने रचा इतिहास, टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 7 विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज बने
टी-20 विश्व कप एशिया B क्वालीफायर के पहले मैच में मलेशिया ने चीन को 8 विकेट से हराया। मुकाबले में मलेशियाई गेंदबाज सयाजरुल इद्रुस ने इतिहास रचा। उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने 4 ओवर में 2 की इकॉनमी से 8 रन देकर 7 विकेट चटकाए। उनसे पहले नाइजीरिया के पीटर अहो ने सिएरा लियोन के खिलाफ 5 रन देकर 6 विकेट लिए थे। इद्रुस की गेंदबाजी की चलते चीन 23 रन पर सिमट गया।
मलेशिया ने 8 विकेट से जीता मुकाबला
24 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मलेशिया ने 4.5 ओवर में 2 विकेट खोकर मुकाबला जीता लिया। इद्रुस ने वेई गुओ लेई (7), वांग लियुयांग (3), तियान सेन कुन (0), चेन झूओ यू (0), कप्तान वांग क्यूई (0), झी कुनकुन (0) और झाओ तियानले (0) के विकेट चटकाए। इद्रुस के अलावा पवनदीप सिंह ने 4 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। इसी तरह विजय उन्नी 1.2 ओवर में 1 रन देकर 1 विकेट चटकाया।
दीपक चाहर ने भी लिए हैं 6 विकेट
दीपक चाहर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से दूसरे और पहले भारतीय गेंदबाज भी हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2019 में 7 रन देकर 6 विकेट लिए थे। सूची में दिनेश नकरानी (6/7) और अजंता मेंडिस (6/8) विकेट भी शामिल हैं।