
अगले सीजन में भी ससेक्स के लिए खेलते दिखाई देंगे भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा
क्या है खबर?
भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा अगले साल एक बार फिर ससेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई देंगे।
सेसेक्स ने पुजारा के साथ अपना अनुबंध 2023 सत्र के लिए बढ़ा दिया है। सोमवार को क्लब ने इस बारे में आधिकारिक घोषणा की।
हालांकि क्लब ने यह नहीं बताया है कि पुजारा किस फॉर्मेट में और कितने मैचों में खेलेंगे।
आइये जानते हैं ससेक्स के लिए कैसा रहा है पुजारा का प्रदर्शन और उनके आंकड़े।
बयान
ससेक्स ने पुजारा को लेकर क्या कहा?
ससेक्स के प्रदर्शन निदेशक कीथ ग्रीनफील्ड ने पुजारा को लेकर क्लब की ओर से आधिकारिक जानकारी साझा की।
उन्होंने कहा, "यह शानदार खबर है कि पुजारा 2023 में वापसी कर रहे हैं। हमने बल्ले के साथ उनकी क्लास और उनके प्रदर्शन को देखा। साथ ही वह हमारे युवा ड्रेसिंग रूम के लिए एक उत्कृष्ट प्रेरणास्त्रोत थे।"
चेतेश्वर पुजारा
ससेक्स के साथ दोबारा जुड़कर खुश हूं- पुजारा
ससेक्स के लिए फिर से जुड़ने पर पुजारा ने खुशी जाहिर की है।
उन्होंने कहा, "मैं 2023 सीजन के लिए ससेक्स के साथ दोबारा जुड़कर खुश हूं। मैंने क्लब के साथ पिछले सीजन में बिताए समय का भरपूर आनंद लिया। मैं आगामी साल में टीम की प्रगति और सफलता में योगदान देने के लिए उत्सुक हूं।"
आंकड़े
ससेक्स के लिए ऐसा रहा पुजारा का पिछला सीजन
ससेक्स के लिए पुजारा का पिछला सीजन काफी शानदार रहा। इस साल उन्होंने 13 पारियों में 109.4 की औसत के साथ 1,094 रन बनाए।
वे काउंटी चैंपियनशिप के डिविजन-2 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने ससेक्स के लिए सीजन में तीन दोहरे शतक समेत आठ शतक जड़े थे।
पुजारा ने रॉयल लंदन वनडे कप में तीन शतक जमाते हुए अपनी टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस दौरान उन्होंने टीम की कप्तानी भी की।
जानकारी
ससेक्स पुजारा की चौथी काउंटी टीम
34 वर्षीय पुजारा इंग्लिश काउंटी में इससे पूर्व डर्बीशायर, यॉर्कशायर और नॉटिंघमशायर के लिए भी खेल चुके हैं। ससेक्स पुजारा की चौथी काउंटी टीम है।
उन्होंने भारत के लिए 96 टेस्ट मैचों की 164 पारियों में 43.82 की औसत से 6,792 रन बनाए हैं।
206 रनों के उच्चतम स्कोर के साथ उनके नाम तीन दोहरे शतक, 18 शतक और 33 अर्धशतक दर्ज हैं।
उन्होंने भारत के लिए पांच वनडे मैच भी खेले हैं, जिसमें उनके नाम 51 रन दर्ज हैं।