सूर्यकुमार यादव ने जीते हुए टी-20 मुकाबलों में 53 की औसत से बनाए रन, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले 2 टी-20 में खामोशी के बाद तीसरे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर गरजा।
उन्होंने 44 गेंदों पर 188.64 की स्ट्राइक रेट से 83 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के भी जड़े।
सूर्यकुमार ने जीते हुए टी-20 मुकाबलों में 53 की औसत से (कम से कम 1,000 रन) रन बनाए हैं।
इस सूची में शीर्ष पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 68.26 की औसत से रन बनाए हैं।
आंकड़े
जीते हुए टी-20 में सूर्यकुमार ने बनाए 1,325 रन
सूर्यकुमार ने 51 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 49 पारियों में 45.64 की औसत और 174.33 की स्ट्राइक रेट से 1,780 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 14 अर्धशतक और 3 शतक भी लगाए हैं।
उन्होंने जीते हुए 37 टी-20 मुकाबलों में 53 की औसत से 1,325 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक भी लगाए हैं।
इसके साथ ही हारे हुए 13 टी-20 में उन्होंने 442 रन और टाई हुए 1 मुकाबले में 13 रन बनाए हैं।
प्रदर्शन
सूर्यकुमार ने बनाया यह रिकॉर्ड
सूर्यकुमार ने टी-20 में 180 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा (1,098) रन बनाए हैं।
सूची में दूसरे नंबर पर कॉलिन मुनरो (946), तीसरे पर डेविड मिलर (854), चौथे पर इयोन मोर्गन (843) और 5वें पर रोहित शर्मा (827) हैं।
सूर्यकुमार ने 1 टेस्ट में 8 रन बनाए हैं। 26 वनडे में उन्होंने 24.33 की औसत और 101.38 की स्ट्राइक रेट से 511 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए हैं।