ब्रायन लारा ने सूर्यकुमार यादव बताया 'क्लास खिलाड़ी', कहा- ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिलनी चाहिए थी जगह
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई भारतीय क्रिकेट टीम में सूर्यकुमार यादव को नहीं चुने जाने का मुद्दा लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है।
तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि सूर्यकुमार को भारतीय टीम में चुना जाना चाहिए था।
अब वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का कहना है कि सूर्यकुमार 'क्लास खिलाड़ी' हैं और उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे की टीम में जरूर शामिल किया जाना था।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
बयान
कोई कारण नहीं दिखता कि आखिर क्यों टीम में नहीं हैं सूर्यकुमार- लारा
स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में लारा ने कहा कि निश्चित तौर पर सूर्यकुमार अच्छे खिलाड़ी हैं और उन्होंने मुंबई के लिए शानदार काम किया है।
लारा ने आगे कहा, "हर बार वह रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक के बाद बल्लेबाजी करने आते हैं। याद रखिए की नंबर तीन का बल्लेबाज किसी भी तरह की क्रिकेट में आपका बेस्ट और सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज होता है। मुझे कोई कारण नहीं दिखता कि वह टीम में क्यों नहीं होना चाहिए।"
सवाल
सूर्यकुमार पर चयनकर्ता ने लोगों से पूछा था सवाल
हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए राष्ट्रीय चयनकर्ता देवांग गांधी ने कहा था कि सूर्यकुमार के बारे में बात करने वाले लोग ही बता दें कि वे किस खिलाड़ी को बाहर करते।
उन्होंने आगे कहा, "भारत के पास मजबूत बेंच स्ट्रेंथ है और सिलेक्शन प्रक्रिया काफी जटिल होती है। एक ही जगह के लिए चार एक जैसे टैलेंटेड खिलाड़ी भी हो सकते हैं। जाहिर तौर पर आपको कुछ अच्छे खिलाड़ियों को बाहर करना पड़ेगा।"
प्रदर्शन
पिछले तीन IPL सीजन में ऐसा रहा है सूर्यकुमार का प्रदर्शन
सूर्यकुमार यादव ने पिछले तीन IPL सीजन में MI के लिए निरंतर रन बनाए हैं।
IPL 2018 में उन्होंने 512 रन बनाए थे और एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी बने थे।
हालांकि, उनके इस रिकॉर्ड को इस सीजन में ईशान किशन ने तोड़ दिया।
IPL 2019 में उन्होंने 424 और IPL 2020 में 480 रन बनाए।
इस सीजन में सूर्यकुमार ने 61 चौके लगाए और दूसरे सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ी बने थे।
टीम
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की वनडे और टी-20 टीम
वनडे सीरीज की टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पाण्डेय, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर और संजू सैमसन (विकेटकीपर)।
टी-20 सीरीज की टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पाण्डेय, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वाशिंग्टन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर और टी नटराजन।