ICC टी-20 रैंकिंग: सूर्यकुमार यादव बने दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज, जानिए उनके शानदार आंकड़े
भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। ICC द्वारा बुधवार को जारी ताजा रैंकिंग में सूर्यकुमार को 863 रेटिंग अंक मिले हैं। ये उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। इस साल इस बल्लेबाज ने इस फॉर्मेट में जमकर रन बनाए हैं। आइये जानते हैं सूर्यकुमार के टी-20 अंतरराष्ट्रीय आंकड़ों के बारे में।
सूर्यकुमार के टी-20 अंतरराष्ट्रीय आंकड़े
पिछले साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार ने अब तक 38 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। 35 पारियों में उन्होंने 40.66 की औसत और 177.03 की स्ट्राइक रेट से 1,179 रन बनाए हैं। इस 32 वर्षीय खिलाड़ी ने इस फॉर्मेट में भारत के लिए एक शतक और 11 अर्धशतक भी जमाया है। उनके नाम 108 चौके और 67 छक्के भी दर्ज हैं।
इस साल जमकर गरज रहा है सूर्यकुमार का बल्ला
इस समय सूर्यकुमार अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने 27 पारियों में 41.95 की औसत से इस साल 965 रन ठोक दिए हैं। 183.80 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने इस साल एक शतक और आठ अर्धशतक भी जमाए हैं। इस साल उनका उच्चतम स्कोर 117 रनों का रहा है। वे इस साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन और छक्के (55) मारने वाले बल्लेबाज हैं।
भारत के विश्व कप अभियान का महत्वपूर्ण हिस्सा बने सूर्यकुमार
सूर्यकुमार को विश्व कप अभियान के लिए बड़ी उम्मीदों के साथ भारतीय क्रिकेट टीम में चुना गया था। वे इस उम्मीद पर पूरी तरह से खरे उतर रहे हैं। अब तक खेले गए चार मैचों में वे एक बार नाबाद रहते हुए 180 की स्ट्राइक रेट और 54.67 की औसत से 164 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 68 के उच्चतम स्कोर के साथ अब तक दो तूफानी अर्धशतक जमा चुके हैं।