Page Loader
सुरेश रैना ने लिया हर तरह की क्रिकेट से संन्यास, BCCI और CSK को कहा धन्यवाद
2021 में रैना ने खेला था आखिरी बार IPL

सुरेश रैना ने लिया हर तरह की क्रिकेट से संन्यास, BCCI और CSK को कहा धन्यवाद

लेखन Neeraj Pandey
Sep 06, 2022
12:36 pm

क्या है खबर?

पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने सभी तरह की क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। रैना ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने अपने पोस्ट में उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI), उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएसन (UPCA) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को धन्यवाद कहा है। रैना के घरेलू क्रिकेट को अलविदा कहने की रिपोर्ट्स बीते सोमवार को आई थीं और आज उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी है।

ट्विटर पोस्ट

रैना ने लिया हर तरह की क्रिकेट से संन्यास

बयान

अन्य लीग खेलने के लिए स्वतंत्र हूं- रैना

रैना गाजियाबाद में लगातार ट्रेनिंग कर रहे हैं और उन्होंने दैनिक जागरण के साथ बातचीत में खुलासा किया है कि वह विदेशी लीग्स में खेलने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "मैंने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से अनापत्ति प्रमाण पत्र ले लिया है। BCCI को भी मैंने इसके बारे में जानकारी दे दी है। अभी मैं 2-3 साल और क्रिकेट खेलना चाहता हूं। अब मैं अन्य लीग्स में खेलने के लिए स्वतंत्र हूं।"

वापसी

जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे रैना

रैना ने यह भी जानकारी दी है कि वह रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के साथ मैदान पर वापसी करने वाले हैं। उन्होंने बताया, "दक्षिण अफ्रीका, UAE और श्रीलंका में होने वाली लीग्स की तरफ से मुझसे संपर्क किया गया है। फिलहाल कुछ साफ नहीं है, लेकिन जैसे ही स्थिति साफ होती है इसके बारे में जानकारी दूंगा।" दक्षिण अफ्रीका और UAE में अगले साल से नई टी-20 लीग्स शुरु हो रही हैं।

IPL 2022

IPL 2022 में रैना को किसी नहीं खरीदा था

IPL 2021 में खेलने के बाद रैना को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने 2022 सीजन से पहले रिलीज कर दिया था। नीलामी में उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। इसके बाद से ही उनके भविष्य को लेकर चर्चा होने लगी थी। 2020 सीजन में भी रैना नहीं खेले थे। वह CSK के साथ UAE गए तो थे, लेकिन टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ही भारत लौट आए थे।

करियर

अदभुत रहा है रैना का IPL करियर

IPL के इतिहास में 5,000 रनों के आंकड़े को छूने वाले रैना पहले बल्लेबाज बने थे। उन्होंने IPL के 12वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ अपने 177वें मैच में यह मुकाम हासिल किया था। रैना ने IPL के लगातार सात सीजन में 400 से अधिक रन बनाए हैं। वह ऐसा करने वाले पहले और इकलौते क्रिकेटर हैं। उन्होंने लीग में 205 मैचों में 5,528 रन बनाए हैं।