#HappyBirthdayRaina: जन्मदिन पर जानिए सुरेश रैना के कुछ खास रिकॉर्ड्स जो शायद आप नहीं जानते होंगे
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन फील्डरों में शुमार किए जाने वाले सुरेश रैना आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं।
27 नवंबर, 1986 को उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में जन्मे सुरेश रैना ने सिर्फ 18 साल की उम्र में ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू कर लिया था।
पिछले कुछ वक्त से भारतीय टीम से बाहर चल रहे रैना आज भी अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी और बेहतरीन क्षेत्ररक्षण के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं।
जानिए रैना के कुछ खास रिकॉर्ड्स।
शतक
क्रिकेट के तीनों फॉरमेट में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ हैं रैना
श्रीलंका के खिलाफ 2010 में टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू करने वाले सुरेश रैना ने अपने पहले टेस्ट की पहली पारी में 120 रनों की शानदार पारी खेली थी।
इसके साथ ही रैना क्रिकेट के तीनों फॉरमेट में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए थे।
2010 में ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रैना ने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में शतक लगाया था। वहीं वनडे में रैना ने 2008 एशिया कप में हांगकांग के खिलाफ पहला शतक लगाया था।
रिकॉर्ड
रैना के कुछ शानदार रिकॉर्ड और आंकड़े
भारत के लिए टी-20 में कप्तानी करने वाले रैना सबसे युवा खिलाड़ी है।
रैना टी-20 अंतर्राष्ट्रीय और वनडे विश्व कप में शतक बनाने वाले इकलौते भारतीय क्रिकेटर हैं।
रैना ने वनडे में 55 बार रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाई है।
वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए रैना के नाम 2 शतक और 13 अर्धशतक हैं।
रैना टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाने वाले भारत के पहले और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज़ हैं।
कीर्तिमान
IPL में 5,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ हैं रैना
IPL के पिछले सीज़न में रैना इस लीग में 5,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने थे। वर्तमान में रैना IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं।
रैना के नाम IPL की 189 पारियों में 5,368 रन हैं।
रैना के नाम IPL में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का भी रिकॉर्ड दर्ज है। रैना ने IPL की 192 पारियों में 102 कैच पकड़े हैं।
IPL में 10 कैप लपकने वाले रैन इकलौते क्रिकेटर भी हैं।
करियर
सुरेश रैना का अंतर्राष्ट्रीय करियर
जुलाई 2018 में आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले रैना के नाम 18 टेस्ट में एक शतक की बदौलत 768 रन हैं।
रैना को सीमित ओवर की क्रिकेट का स्पेश्लिस्ट बल्लेबाज़ माना जाता है। वनडे क्रिकेट की 194 पारियों में रैना के नाम 5,615 रन हैं।
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय के 78 मैचों में रैना ने 134.79 की औसत से 1,604 रन बनाए हैं।
टी-20 में 8,392 रन बनाने वाले रैना इस फॉर्मेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर हैं।