#HappyBirthdayRaina: जानिये क्यों भारतीय टीम के लिए आज भी स्पेशल हैं सुरेश रैना
क्या है खबर?
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं।
27 नवंबर 1986 को उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में जन्मे सुरेश रैना ने केवल 18 साल की उम्र में ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू कर लिया था।
इसके बाद वह अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी और बेहतरीन क्षेत्ररक्षण के लिए दुनियाभर में मशहूर हो गए। रैना को क्रिकेट का 'जेंटलमैन' भी कहा जाता है।
आइए जानते हैं रैना के क्रिकेट करियर से जुड़ी कुछ खास बातें।
जानकारी
महज़ 16 साल की उम्र में किया था रणजी डेब्यू
सुरेश रैना ने महज 16 साल की उम्र में 2003 में उत्तर प्रदेश की टीम के लिए रणजी में अपना डेब्यू किया था। इसके बाद 2005 में रैना ने वनडे क्रिकेट से अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी।
शतकवीर
क्रिकेट के तीनों फॉरमेट में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़
श्रीलंका के खिलाफ 2010 में टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू करने वाले सुरेश रैना ने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में 120 रनों की शानदार पारी खेली थी।
इसके साथ ही रैना क्रिकेट के तीनों फॉरमेट में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए थे।
2010 में ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सुरेश रैना ने अपना टी-20 शतक लगाया था।
इससे पहले वनडे में सुरेश रैना ने 2008 एशिया कप में हांगकांग के खिलाफ अपना पहला शतक बनाया था।
महान
IPL के शानदार खिलाड़ी हैं सुरेश रैना
सुरेश रैना को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का सुपर स्टार माना जाता है। IPL करियर में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रैना के ही नाम दर्ज है।
IPL में रैना के नाम 176 मैचों में लगभग 35 की औसत से 4,985 रन हैं, जिसमें एक शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं।
रैना के नाम IPL में 25 विकेट भी दर्ज हैं।
सुरेश रैना को IPL का सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ भी माना जाता है।
प्रदर्शन
रैना के रिकॉर्ड
सुरेश रैना टी-20 और वनडे विश्व कप में शतक बनाने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं।
रैना टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाने वाले भारत के पहले और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज़ हैं।
रैना ने वनडे में 55 बार रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाई है।
वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए रैना के नाम 2 शतक और 13 अर्धशतक हैं।
भारत के लिए टी-20 में कप्तानी करने वाले रैना (23 वर्ष) सबसे युवा खिलाड़ी है।
जानकारी
सुरेश रैना का अंतर्राष्ट्रीय करियर
आपको बता दें कि सुरेश रैना के नाम टेस्ट में 18 मैचों में एक शतक के साथ 768 रन, 226 वनडे मैचों में पांच शतक और 36 अर्धशतक के साथ 5,615 और 78 टी-20 में एक शतक और पांच अर्धशतक के साथ 1,190 रन हैं।
ट्विटर पोस्ट
क्रिकेट के भगवान ने रैना को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
Fond memories of your birthday lunch last year, @ImRaina. Wishing you a very happy birthday and a blissful year ahead. pic.twitter.com/2iVPFtg3IZ
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 27, 2018