
सुरेश रैना ने 18 साल पहले आज ही के दिन किया था अंतरराष्ट्रीय डेब्यू, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने आज ही के दिन 2005 में श्रीलंका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था।
इस डेब्यू वनडे में वह गोल्डन डक का शिकार हुए थे। मुथैया मुरलीधरन ने उन्हें LBW आउट किया था।
रैना तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज थे। उन्होंने 26 जुलाई, 2010 को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था।
उन्होंने डेब्यू टेस्ट में 228 गेंदों पर 120 रन की पारी खेली थी।
प्रदर्शन
सुरेश रैना का अंतरराष्ट्रीय करियर
रैना ने अपने करियर के 18 टेस्ट की 31 पारियों में 26.48 की औसत और 53.14 की स्ट्राइक रेट से 768 रन बनाए।
उन्होंने 226 वनडे की 194 पारियों में 35.31 की औसत और 93.50 की स्ट्राइक रेट से 5,615 रन बनाए हैं।
इसके अलावा 78 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 66 पारियों में उन्होंने 29.18 की औसत और 134.87 की स्ट्राइक रेट से 1,605 रन बनाए हैं।
उन्होंने टेस्ट में 13, वनडे में 36 और टी-20 में 13 विकेट लिए हैं।