LOADING...
टी-20 विश्व कप खेलने के इच्छुक हैं रैना, कहा- बन सकता हूं नंबर-4 बल्लेबाज

टी-20 विश्व कप खेलने के इच्छुक हैं रैना, कहा- बन सकता हूं नंबर-4 बल्लेबाज

लेखन Neeraj Pandey
Sep 27, 2019
01:57 pm

क्या है खबर?

मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना ने पिछले साल जुलाई के बाद से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है, लेकिन 32 वर्षीय बल्लेबाज ने टीम में वापसी की उम्मीदें नहीं छोड़ी हैं। फिलहाल घुटने की चोट से उबर रहे रैना का कहना है कि वह नवंबर तक मैदान में वापसी कर सकते हैं। इसके अलावा रैना 2020 और 2021 में होने वाले लगातार दो टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद भी कर रहे हैं।

बयान

भारत के लिए मैं बन सकता हूं नंबर-4 का बल्लेबाज- रैना

रैना ने sportstar से बात करते हुए कहा कि उनके बाएं घुटने में चोट लगी थी और वह नवंबर तक वापसी कर सकते हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, "मैं भारत के लिए नंबर-4 का बल्लेबाज बन सकता हूं। मैंने पहले भी उस पोजीशन पर खेला है और परफॉर्म किया है। दो टी-20 विश्व कप को देखते हुए मैं मौके की तलाश में हूं।"

रिषभ पंत

पंत को खेलना चाहिए अपना स्वाभाविक खेल- रैना

वर्तमान समय में भारत के नंबर-4 बल्लेबाज रिषभ पंत लगातार संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन रैना ने उन्हें बैक किया है। रैना के मुताबिक पंत अपना स्वाभाविक खेल नहीं खेल रहे हैं और इसी कारण उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आगे कहा, "किसी को पंत से बात करनी चाहिए जैसा कि धोनी खिलाड़ियों से करते हैं। पंत को आक्रामक क्रिकेट खेलने के लिए बैक किया जाना चाहिए।"

Advertisement

एमएस धोनी

धोनी में बहुत क्रिकेट बची है- रैना

विश्व कप 2019 के बाद से पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैदान में नहीं दिखे हैं और उनके भविष्य को लेकर लगातार अटकलों का दौर जारी है। हालांकि, रैना का कहना है कि धोनी में अभी बहुत क्रिकेट बची है। रैना ने कहा, "वह अभी भी फिट हैं, अभी भी शानदार विकेटकीपर और क्रिकेट के अदभुत फिनिशर हैं। टी-20 विश्व कप में धोनी भारत के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।"

Advertisement

टी-20

शानदार है रैना का टी-20 करियर

रैना का टी-20 करियर शानदार रहा है और वह टी-20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज थे। 2010 टी-20 विश्व कप में शतक लगाने वाले रैना टी-20 विश्व कप में शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। इसके अलावा रैना 6,000 और 8,000 टी-20 रन पूरा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे। IPL में 5,000 रन पूरे करने वाले रैना पहले बल्लेबाज हैं। टी-20 इंटरनेशनल में रैना के नाम 78 मैचों में 1,605 रन दर्ज हैं।

जानकारी

चौथे नंबर पर रैना के आंकड़े

रैना ने टी-20 में भारत के लिए चौथे नंबर पर 19 पारियां खेली हैं और 423 रन बनाए हैं। इस दौरान रैना का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 49* रहा है और दो बार वह नाबाद रहे हैं।

Advertisement