Page Loader
प्रो कबड्डी लीग 2019: बेकार गया परदीप नरवाल का सुपर टेन, बेेंगलुरु ने पटना को हराया

प्रो कबड्डी लीग 2019: बेकार गया परदीप नरवाल का सुपर टेन, बेेंगलुरु ने पटना को हराया

लेखन Neeraj Pandey
Jul 20, 2019
10:16 pm

क्या है खबर?

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के सातवें सीजन के दूसरे मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) ने पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) को 34-32 के अंतर से हरा दिया है। पहले हाफ की समाप्ति तक पटना 4 अंकों से आगे था। परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पटना के लिए सुपर टेन लगाया। डिफेंडिंग चैंपियन बेंगलुरु बुल्स के स्टार रेडर पवन सहरावत ने सातवें सीजन की शुरुआत 9 प्वाइंट के साथ की।

पहला हाफ

पहले हाफ में पटना ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

यह मुकाबला शुरुआत से ही बेहद रोमांचक रहा और दोनों ही टीमों ने लगातार स्कोर को बराबरी पर रखने की कोशिश की। 16वें मिनट में बेंगलुरु ने पटना पर 1 अंक की बढ़त ले रखी थी, लेकिन अगले ही पल पटना ने बेंगलुरु को ऑलआउट करके मैच में 3 अंकों की बढ़त ले ली। इसके बाद पटना ने बेंगलुरु को वापस आने का मौका नहीं दिया और पहले हाफ की समाप्ति तक 4 अंकों की बढ़त ले रखी थी।

रेडिंग

एक बार फिर शानदार रही पवन और रोहित की जोड़ी

पवन सहरावत ने पिछले सीजन सबसे ज़्यादा रेडिंग प्वाइंट हासिल किए थे और इस सीजन की शुरुआत भी उन्होंने शानदार तरीके से की। जब बेंगलुरु को उनकी सबसे ज़्यादा जरूरत थी तो पवन ने आगे बढ़कर शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम के लिए 9 अंक हासिल किए। कप्तान रोहित कुमार पूरे रंग में तो नहीं दिखाई दिए, लेकिन उन्होंने अपनी टीम के लिए 4 महत्वूर्ण अंक हासिल किए।

डिफेंस

बेंगलुरु के डिफेंस ने दिखाया दमदार खेल

बेंगलुरु के डिफेंडर्स ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और अमित शेरॉन की अगुवाई में बेंगलुरु का डिफेंस काफी शानदार रहा। अमित ने एक सुपर टैकल सहित कुल 5 टैकल प्वाइंट हासिल किए और पटना के खिलाफ अपना पहला हाई फाइव लिया। महेन्द्र सिंह और आशीष सांगवान ने भी 4-4 टैकल प्वाइंट हासिल किए। सुमित सिंह ने 2 रेडिंग और 2 टैकल प्वाइंट हासिल किया।

प्रदर्शन

बेकार गया परदीप और मघसूद्लू का शानदार प्रदर्शन

परदीप नरवाल ने सातवें सीजन की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की और पहले मुकाबले में ही सुपर टेन लगाया। प्रो कबड्डी लीग में अपना डेब्यू कर रहे ऑलराउंडर मोहम्मद मघसूद्लू ने भी पहले मैच में ही शानदार प्रदर्शन किया। मघसूद्लू ने कुल 9 प्वाइंट हासिल किए जिसमें 6 अंक रेंडिंग में और 3 अंक टैकल में हासिल किए। हालांकि, इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेकार गया और उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।