
IPL 2023: SRH ने LSG को दिया 183 का लक्ष्य, क्लासेन ने खेली अच्छी पारी
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 57वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए हैं।
SRH की ओर से हेनरिक क्लासेन ने सर्वाधिक 47 रन बनाए हैं। उनके अलावा अब्दुल समद ने नाबाद 37 रन की पारी खेली है।
LSG की ओर से क्रुणाल पांड्या ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए हैं।
आइए SRH की पारी पर एक नजर डालते हैं।
पॉवरप्ले
SRH ने पॉवरप्ले में गंवाए 2 विकेट
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH को पहला झटका अभिषेक शर्मा के रूप में 19 के स्कोर पर लग गया।
पारी की शुरुआत करने आए अभिषेक सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हुए।
नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए आए राहुल त्रिपाठी ने पॉवरप्ले में तेज बल्लेबाजी की। उन्होंने 13 गेंदों में 20 रन की छोटी पारी खेली और 56 के टीम स्कोर पर आउट हुए।
SRH का स्कोर शुरुआती 6 ओवरों के बाद 56/2 हो गया था।
बल्लेबाजी
बड़ी पारी नहीं खेल सके अनमोलप्रीत और मार्करम
सलामी बल्लेबाज अनमोलप्रीत अच्छी लय में नजर आ रहे थे, लेकिन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। वह 27 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 36 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अनुभवी अमित मिश्रा ने अपना शिकार बनाया।
कप्तान एडेन मार्करम भी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील करने में नाकाम रहे। वह 20 गेंदों में 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 28 रन बनाकर चौथे विकेट के रूप में आउट हुए थे।
क्लासेन
क्लासेन और समद ने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया
मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए आए क्लासेन ने अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की और अवसर मिलने पर आकर्षक शॉट लगाए। उन्हें दूसरे छोर से अब्दुल समद का अच्छा साथ मिला।
इस जोड़ी ने छठे विकेट के लिए अर्धशतकीय (58) साझेदारी करके टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया।
क्लासेन 29 गेंदों में 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 47 रन की पारी खेलकर आउट हुए। समद ने 25 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाए।
गेंदबाजी
ऐसी रही LSG की गेंदबाजी
LSG के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने अपने 4 ओवरों में 24 रन देते हुए 2 विकेट लिए।
अमित मिश्रा महंगे साबित हुए। उन्होंने 10 की इकॉनमी रेट से 40 रन देते हुए 1 सफलता हासिल की।
रवि बिश्नोई ने अपने 2 ओवरों में बिना विकेट लिए 23 रन दिए।
आवेश खान बेहद खर्चीले साबित हुए। उन्होंने 2 ओवर 30 रन देते हुए 1 विकेट लिया। युद्धवीर सिंह ने 3 ओवर में 24 रन देते हुए 1 विकेट लिया।