Page Loader
वरुण आरोन को मिली बड़ी जिम्मेदारी, सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया अपना गेंदबाजी कोच 
सनराइजर्स हैदराबाद ने वरुण आरोन को बनाया अपना गेंदबाजी कोच (तस्वीर: एक्स/@mufaddal_vohra)

वरुण आरोन को मिली बड़ी जिम्मेदारी, सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया अपना गेंदबाजी कोच 

Jul 14, 2025
05:56 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम के मध्य खेली जा रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी में कमंट्रेटर की भूमिका निभा रहे भारतीय तेज गेंदबाज वरुण आरोन को अहम जिम्‍मेदारी सौंपी गई है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की प्रमुख टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने उन्हें अपना नया गेंदबाजी कोच नियुक्‍त किया है। फ्रेंचाइजी ने एक्‍स पर इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि वरुण ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 9 टेस्‍ट और इतने ही वनडे मैच खेले हैं।

घोषणा

SRH ने क्या की घोषणा?

SRH ने एक्स पर लिखा, 'हमारे कोचिंग स्टाफ में एक बड़ा जुड़ाव! वरुण आरोन का हमारे नए गेंदबाजी कोच के रूप में स्वागत है!' बता दें कि डेल स्टेन के टीम छोड़ने के बाद SRH ने जेम्स फ्रेंकलिन को गेंदबाजी कोच बनाया था। हालांकि, उनके सानिध्य में IPL 2025 में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और वह छठे स्थान पर रही थी। उसके बाद टीम और कोचिंग स्टाफ में बदलाव की आशंका जताई जा रही थी।

करियर

कैसा रहा है आरोन का अंतरराष्ट्रीय और IPL करियर?

आरोन ने भारत के लिए 9 टेस्‍ट की 14 पारियों में 18 विकेट चटकाए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/97 का रहा था। इसी तरह उन्होंने 9 वनडे मैचों 38.09 की औसत और 6.61 की इकोनॉमी में 11 विकेट लिए थे। 3/24 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था। इसके अलावा, उन्होंने 52 IPL मैचों में 44 विकेट लिए हैं। साल 2022 में उन्होंने अपना आखिरी IPL मुकाबला खेला था। वह IPL की 6 टीमों का हिस्सा रहे हैं।