सुनील नरेन 500 टी-20 मैच खेलने वाले पहले स्पिनर बने, जानिए उनके आंकड़े और रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 10वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में हिस्सा लेते ही KKR के दिग्गज स्पिनर सुनील नरेन ने अहम उपलब्धि हासिल की है। दरअसल, यह नरेन के टी-20 क्रिकेट करियर का 500वां मैच है। आइए उनके टी-20 प्रारूप के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
500 टी-20 वाले विश्व के चौथे खिलाड़ी बने नरेन
नरेन 500 टी-20 क्रिकेट मैच खेलने वाले पहले स्पिनर और विश्व के सिर्फ चौथे खिलाड़ी बने हैं। बता दें कि सबसे ज्यादा टी-20 मैच खेलने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ही फिलहाल किरोन पोलार्ड (660) के नाम पर है। उनके अलावा ड्वेन ब्रावो ने 573 और शोएब मलिक ने 542 टी-20 मैच खेले हुए हैं। दिलचस्प रूप से नरेन दुनिया भर की टी-20 लीग्स में अब तक 10 से ज्यादा टीमों से खेल चुके हैं।
टी-20 क्रिकेट में तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं नरेन
नरेन ने अब तक (इस मैच से पहले) 21.47 की औसत और 6.10 की इकॉनमी रेट के साथ 536 विकेट लिए हैं। वह टी-20 प्रारूप में विश्व के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ ब्रावो और राशिद खान ने लिए हैं। ब्रावो ने 24.29 की औसत और 8.24 की इकॉनमी रेट के साथ 625 विकेट लिए हैं। अफगानी स्पिनर राशिद ने 18.18 की औसत और 6.44 की इकॉनमी रेट से 566 विकेट लिए हैं।
उल्लेखनीय रही है नरेन की इकॉनमी रेट
पुरुषों के टी-20 क्रिकेट में 2,000 से अधिक गेंदें फेंकने वाले 309 खिलाड़ियों में नरेन की इकॉनमी रेट दूसरी सबसे बेहतर है। अपने 197 मैचों के टी-20 करियर में सैमुअल बद्री (6.08) ही नरेन से बेहतर इकॉनमी रेट वाले गेंदबाज हैं। दिलचस्प रूप से डेथ ओवर्स (17-20) में नरेन की इकॉनमी रेट (7.18) उन खिलाड़ियों में सबसे बेहतर है, जिन्होंने पुरुषों के टी-20 क्रिकेट में 600 से अधिक गेंदें फेंकी हैं।
नरेन के टी-20 क्रिकेट के कुछ अन्य रिकॉर्ड्स
नरेन द्वारा फेंके गए मेडन ओवर (30) पुरुषों के टी-20 क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज के लिए सबसे अधिक हैं। क्रिकइंफो के मुताबिक, नरेन ने शेन वॉटसन और रोहित शर्मा दोनों को 9-9 मौकों पर आउट किया। उनसे ज्यादा सिर्फ ब्रावो ने पोलार्ड को 10 बार आउट किया है। नरेन किसी टी-20 मैच में सुपर ओवर को मेडन फेंकने वाले विश्व के इकलौते गेंदबाज हैं। उन्होंने कैरेबियाई प्रीमियर लीग में ये कारनामा किया था।
शानदार रहा है नरेन का IPL करियर
नरेन साल 2012 और 2014 में KKR को IPL खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। वे KKR के लिए 163 मैचों में 25.74 की औसत और 6.72 की इकॉनमी रेट से 164 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। नरेन KKR फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में उन्होंने 159.03 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,048 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 4 अर्धशतक भी शामिल हैं।
ऐसा रहा नरेन का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
नरेन ने वेस्टइंडीज के लिए आखिरी बार अगस्त 2019 में टी-20 मैच खेला था। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 51 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 21.25 की औसत और 6.02 की इकॉनमी रेट से 52 विकेट लिए थे। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 12 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा है। बल्लेबाजी में उन्होंने 112.31 की स्ट्राइक रेट के साथ 155 रन बनाए थे। इस बीच 30 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा।
न्यूजबाइट्स प्लस
नरेन ने विश्व भर की टी-20 क्रिकेट में कुल 10 खिताब जीते हैं, जिसमें एक टी-20 विश्व कप भी शामिल है। केवल ब्रावो (17), पोलार्ड (16) और मलिक (15) ही नरेन से ज्यादा टी-20 खिताब जीते हैं। रोहित ने भी 10 खिताब जीते हुए हैं।