एशियाई खेल, कुश्ती: सुनील कुमार ने 87 किग्रा में कांस्य पदक जीता
चीन के हांगझोउ में हो रहे 19वें एशियाई खेल के 11वां दिन भारत के लिए पदकों के लिहाज से अच्छा रहा। कुश्ती में भारत के सुनील कुमार ने ग्रीको रोमन स्टाइल में कांस्य पदक जीता। उन्होंने 87 किलोग्राम भार वर्ग में कजाखिस्तान के अताबेक अजीसबेकोव के खिलाफ 2-1 से जीत हासिल की। हांगझोउ में भारत के लिए कुश्ती में यह पहला पदक है। 2010 के बाद से एशियाई खेलों में भारत के लिए यह पहला ग्रीको रोमन कुश्ती पदक है।
हॉकी टीम ने पदक किया पक्का
11वें दिन के अन्य मुकाबलों की बात करें तो बैडमिंटन में किदांबी श्रीकांत का सफर समाप्त हो गया। अंतिम-16 के मुकाबले में उन्हें कोदाई के खिलाफ हार मिली। सौरव घोषाल ने स्क्वैश के पुरुष एकल का सेमीफाइनल 11-2, 11-1, 11-6 से अपने नाम किया। इसके साथ ही उन्होंने फाइनल में प्रवेश किया। भारत की पुरुष हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया को 5-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। इससे साथ भारत का एक और पदक पक्का किया।