Page Loader
सुनील गावस्कर ने टी-20 विश्व कप के लिए कुलदीप यादव की जगह इस गेंदबाज को चुना
रवि बिश्नोई लगातार कर रहे शानदार प्रदर्शन (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

सुनील गावस्कर ने टी-20 विश्व कप के लिए कुलदीप यादव की जगह इस गेंदबाज को चुना

Jan 11, 2024
08:27 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज का गुरुवार (11 जनवरी) से आगाज हो चुका है। सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जा रहा है। भारतीय प्लेइंग 11 में बतौर स्पिनर रवि बिश्नोई को जगह मिली है, जबकि कुलदीप यादव बेंच पर बैठे हैं। मैच से पहले पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि वह टी-20 विश्व कप के लिए कुलदीप और युजवेंद्र चहल की जगह रवि बिश्नोई को चुनेंगे।

बयान

बिश्नोई अच्छे फील्डर हैं- गावस्कर

स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में गावस्कर ने बताया कि क्यों युवा बिश्नोई ने अपने समकालीनों पर बढ़त हासिल की है। उन्होंने कहा, "बिश्नोई लगातार कई प्रभावशाली प्रदर्शन करते जा रहे हैं। ऐसे में उन्होंने टी-20 विश्व कप के लिए अपने चयन को मजबूत किया है।" गावस्कर ने कहा, "मैं विश्व कप के लिए रवि बिश्नोई को चुनूंगा क्योंकि गेंदबाजी के अलावा वह बहुत अच्छे फील्डर हैं। वह कुलदीप और चहल से बेहतर फील्डर हैं।"

प्रदर्शन

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बिश्नोई के आंकड़े

बिश्नोई ने 16 फरवरी, 2022 को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ ईडन गार्डन्स में टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक खेले 21 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 21 पारियों में 34 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 17.38 की और इकॉनमी 7.14 की रही है। 4/16 इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इस प्रारूप में उन्होंने सिर्फ 1 बार ही 4 विकेट हॉल लिया है। इसके अलावा उन्होंने वनडे में 1 विकेट भी चटकाया है।