सुनील गावस्कर ने सचिन रेलवे स्टेशन की तस्वीर की साझा, लिखी ये बात
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है। गावस्कर ने गुजरात के सूरत में सचिन रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर खुशी जताई। उन्होंने सचिन को अपना पसंदीदा व्यक्ति बताया और उन लोगों की सराहना की जिन्होंने रेलवे स्टेशन का नाम रखा। बता दें सचिन रेलवे स्टेशन सूरत, गुजरात में एक छोटा रेलवे स्टेशन है। स्टेशन में 3 प्लेटफार्म हैं। यह मुंबई-अहमदाबाद-जयपुर-दिल्ली मुख्य लाइन पर स्थित है।
कमेंटेटर के रूप में काम कर रहे हैं गावस्कर
गावस्कर ने कैप्शन में लिखा, 'पिछली शताब्दी में सूरत के पास एक रेलवे स्टेशन का नाम हमारे खेल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक और मेरे पसंदीदा क्रिकेटर, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण रूप से मेरे पसंदीदा व्यक्ति के नाम पर रखने की उनकी दूरदर्शिता कमाल है।' बता दें कि क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद जहां गावस्कर एक कमेंटेटर के रूप में काम कर रहे हैं, वहीं सचिन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (MI) के मेंटॉर हैं।
गावस्कर ने साझा की तस्वीर
अंतरराष्ट्रीय करियर में सचिन का प्रदर्शन
सचिन ने अपने करियर के 200 टेस्ट की 329 पारियों में 53.78 की औसत से 15,921 रन बनाए और 46 विकेट लिए। दिसंबर, 1989 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले सचिन ने 463 वनडे में 44.83 की औसत से 18,426 रन बनाए और 154 विकेट चटकाए। इस प्रारूप में उन्होंने 96 अर्धशतक 49 शतक जड़े हैं। इसके साथ ही 1 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 10 रन बनाए हैं और 1 विकेट लिया है।