गावस्कर ने बताई अपनी ऑल टाइम भारतीय टी-20 इलेवन, कई बड़े खिलाड़ी टीम से बाहर

पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अपनी ऑल टाइम भारतीय टी-20 इलेवन का ऐलान किया। भले ही गावस्कर ने अपनी टीम में जहीर खान, सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह जैसे पूर्व खिलाड़ियों को जगह दी है, लेकिन वर्तमान समय में खुद को टीम में स्थापित कर चुके कुछ खिलाड़ी उनकी टीम में जगह नहीं बना सके। आइए जानते हैं किसे मिली गावस्कर की टीम में जगह और कौन हुआ बाहर।
गावस्कर ने अपनी टीम की ओपनिंग भारत के दो सबसे बेहतरीन और आक्रामक ओपनर्स के हाथ में दी है। वर्तमान समय में भारतीय टीम की ओपनिंग कर रहे रोहित शर्मा को पूर्व आक्रामक ओपनर वीरेंद्र सहवाग का साथ मिलेगा। टीम में तीसरे स्थान पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को रखा गया है तो वहीं वर्तमान भारतीय कप्तान और शानदार बल्लेबाज विराट कोहली चौथे नंबर पर खेलेंगे।
टी-20 में हार्दिक पंड्या को कोई भी टीम अपने साथ शामिल करना चाहेगी, लेकिन गावस्कर ऐसे मूड में नहीं दिखे। मुंबई इंडियंस के लिए IPL और भारतीय टीम के लिए भी शानदार प्रदर्शन करने वाले पंड्या को गावस्कर ने अपनी टीम में शामिल नहीं किया है। इसके अलावा उनके भाई और स्पिन ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या को भी गावस्कर ने अपनी टीम में शामिल नहीं किया है।
गावस्कर ने अपनी टीम में दो स्पिन ऑलराउंडर रखे हैं। युवराज सिंह और रविंद्र जडेजा के रूप में टीम में दो ऑलराउंडर खेलेंगे। दोनों ही खिलाड़ी बल्ले और गेंद दोनों से टीम की सहायता कर सकते हैं।
वर्तमान समय में लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में लगातार भारतीय टीम में खेलने वाले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी गावस्कर ने अपनी टीम में शामिल नहीं किया है। इसके अलावा बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को भी अपनी टीम में शामिल नहीं करके उन्होंने 'कुलचा' को बाहर कर दिया है। गावस्कर ने अपनी इलेवन में हरभजन सिंह को स्पिनर के रूप में चुना है।
गावस्कर ने इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे मोहम्मद शमी को भी अपनी टीम में शामिल नहीं किया है। तेज गेंदबाजी के लिए उन्होंने जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को अपनी टीम में शामिल किया है। महान तेज गेंदबाज जहीर खान को भी गावस्कर ने अपनी इलेवन में शामिल किया है। विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में गावस्कर ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और भारत को इकलौता टी-20 विश्व कप जिताने वाले महेंद्र सिंह धोनी को चुना है।
रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा, जहीर खान, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह।