Page Loader
सुनील गावस्कर का रोहित शर्मा पर बड़ा बयान, कहा- 25-30 रन बनाकर खुश न हों
सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा के 25-30 रन बनाकर आउट होने पर जताई नाराजगी

सुनील गावस्कर का रोहित शर्मा पर बड़ा बयान, कहा- 25-30 रन बनाकर खुश न हों

Mar 07, 2025
11:47 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील करने में विफल साबित हो रहे हैं। इसको लेकर उनकी आलोचना भी हो रही है। इस बीच पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी रोहित पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्हें 25-30 रन बनाकर खुश नहीं होना चाहिए और 25-30 ओवर तक बल्लेबाजी करनी चाहिए। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।

बयान

गावस्कर ने क्या दिया बयान?

गावस्कर ने इंडिया टुडे से कहा, "बतौर बल्लेबाज, क्या आप 25-30 रन बनाकर खुश होते हैं? आपको ऐसा नहीं होना चाहिए! इसलिए मैं उनसे (रोहित) यही कहूंगा कि अगर आप 7, 8 या 9 ओवरों के बजाय 25 ओवर तक बल्लेबाजी करेंगे तो टीम पर आपका प्रभाव और भी अधिक होगा।" उन्होंने कहा, "अगर रोहित शर्मा 25 ओवर भी बल्लेबाजी करते हैं, तो भारत 180-200 के आसपास होगा। इससे टीम फिर 350 या उससे अधिक तक पहुंच सकती है।"

सुझाव

आक्रामक होकर खेलना अलग बात- गावस्कर

गावस्कर ने कहा, "रोहित को इस बारे में भी सोचना चाहिए। आक्रामक होकर खेलना एक बात है, लेकिन 25-30 ओवर तक बल्लेबाजी करने के लिए उसे कहीं न कहीं थोड़ा विवेक भी रखना होगा। अगर वह ऐसा करता है तो वह विपक्षी टीम से मैच छीन लेंगे।" उन्होंने रोहित और शुभमन गिल की कमियों की ओर इशारा करते हुए कहा, "उन्होंने अपनी पूरी क्षमता से नहीं खेला। इससे वह टीम को वो शुरुआत नहीं दिला सके, जिसकी उम्मीद थी।"

जानकारी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कैसा रहा है रोहित का प्रदर्शन?

रोहित चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 41 रन का रहा है जो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था। उसके बाद से उन्होंने 20, 15 और 28 रन की पारियां खेली हैं।