प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाजी से प्रभावित हुए सुनील गावस्कर, कहा- टेस्ट में हो सकते हैं सफल
क्या है खबर?
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना अंतरराष्ट्रीय पर्दापण किया। उन्होंने अब तक खेले अपने दोनों मैचों में अच्छी गेंदबाजी करके सबको प्रभावित किया है।
इस बीच 25 वर्षीय कृष्णा की गेंदबाजी से पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर भी प्रभावित हुए हैं और उनका मानना है कि कृष्णा टेस्ट क्रिकेट में भी सफल हो सकते हैं।
एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
बयान
भारतीय चयनकर्ताओं को टेस्ट में उनके नाम पर विचार करना चाहिए- गावस्कर
लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर गावस्कर का मानना है कि कृष्णा टेस्ट क्रिकेट में खेलने की काबिलियत रखते हैं और भारतीय चयनकर्ताओं को उनके नाम पर विचार करना चाहिए।
गावस्कर ने शुक्रवार को हुए दूसरे वनडे में कमेंट्री के दौरान कहा, "मेरा मानना है कि जैसी गेंदबाजी वह (कृष्णा) कर रहे हैं, भारतीय चयनकर्ताओं को लाल गेंद (टेस्ट क्रिकेट) से भी उनके नाम पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।"
बयान
टेस्ट में भी सफल हो सकते हैं कृष्णा- गावस्कर
गावस्कर का मानना है कि कृष्णा भी बुमराह की तरह टेस्ट क्रिकेट में टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।
गावस्कर ने आगे कहा, "टी-20 और वनडे से शुरुआत करने वाले जसप्रीत बुमराह अब टेस्ट प्रारूप में भी भारत के मुख्य तेज गेंदबाज बन गए हैं। ऐसे ही अपनी गति और उम्दा गेंदबाजी के साथ प्रसिद्ध कृष्णा भी अच्छी तरह से लाल गेंद (टेस्ट क्रिकेट) के गेंदबाज बन सकते हैं।"
वनडे पर्दापण
कृष्णा का शानदार रहा है अंतरराष्ट्रीय पर्दापण
कृष्णा ने अपने पहले मैच में 54 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट लिए। इसके साथ ही वह अपने डेब्यू वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने थे।
शुक्रवार को हुए दूसरे मैच में जहां सारे भारतीय गेंदबाजों ने खूब रन खर्च किए, वहां कृष्णा का इकॉनमी रेट सबसे बेहतर रहा। उन्होंने अपने दूसरे वनडे में 58 रन देकर दो विकेट लिए।
वह इस सीरीज में इस समय सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज हैं।
घरेलू करियर
ऐसा रहा है कृष्णा का घरेलू करियर
2015 में भारत दौरे पर आई बांग्लादेश-ए की टीम के खिलाफ 19 साल की उम्र में कृष्णा ने फर्स्ट-क्लास डेब्यू किया था। वह अब तक नौ फर्स्ट-क्लास मैचों में 34 विकेट हासिल कर चुके हैं।
छह साल से घरेलू क्रिकेट खेल रहे कृष्णा ने 48 लिस्ट-ए मैचों में 81 और 40 टी-20 मैचों में 33 विकेट हासिल किए हैं। लिस्ट-ए में 33 रन देकर छह विकेट और टी-20 में 30 रन देकर चार विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।