सुनील गावस्कर ऑस्ट्रेलिया में हुए अपमान से भड़के, कहा- मैं भारतीय हूं इसलिए...
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने रविवार को सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 5वें और आखिरी टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराकर सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लिया।
हालांकि, मैच के बाद आयोजित प्रेजेंटेशन सेरेमनी में ऐसा वाकया हुआ, जिससे पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर खफा हो गए।
उन्होंने इस पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि वह भारतीय हैं इसलिए उनके साथ ऐसा किया गया। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।
प्रकरण
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, मैच के बाद विजेता कप्तान पैट कमिंस को ट्रॉफी सौंपने के लिए आयोजित प्रेजेंटेशन सेरेमनी में एलन बॉर्डर को बुलाया गया था, लेकिन गावस्कर को आमंत्रित नहीं किया।
इस घटना ने गावस्कर को काफी अपमानित महसूस कराया और वह अपना गुस्सा भी नहीं छिपा पाए।
बड़ी बात यह है कि इस ट्रॉफी का नाम कंगारू दिग्गज बॉर्डर और गावस्कर दोनों के नाम पर ही रखा गया है और 1996-97 से लगातार इस ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है।
प्रतिक्रिया
गावस्कर ने ऐसे निकाला अपना गुस्सा
गावस्कर ने इस मामले में कोड स्पोर्ट्स से कहा, "मुझे प्रेजेंटेशन सेरेमनी में जाकर खुशी होती। आखिरकार यह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी है और ऑस्ट्रेलिया और भारत से जुड़ी है। मैं मैदान पर ही था। मुझे फर्क नहीं पड़ता कि ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया को दी जा रही थी। उन्होंने बेहतर क्रिकेट खेला और जीते, लेकिन सिर्फ इसलिए कि मैं एक भारतीय हूं (प्रेजेंटेशन सेरेमनी में नहीं बुलाया)। अपने अच्छे दोस्त एलन बॉर्डर के साथ ट्रॉफी देकर मुझे खुशी होती।"
लेखा-जोखा
सिडनी टेस्ट में इस तरह से जीती ऑस्ट्रेलियाई टीम
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपनी पहली पारी में 185 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई पारी 181 रन ही बना सकी।
इसके बाद ऋषभ पंत के अर्धशतक (61) के बावजूद भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 157 रन बनाए। स्कॉट बोलैंड ने भारत की दूसरी पारी में 6 विकेट लेते हुए बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया।
आखिर में जीत के लिए मिले 162 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।