संन्यास लेने के बाद लंका प्रीमियर लीग में भाग लेने श्रीलंका पहुंचे सुदीप त्यागी
क्या है खबर?
बीते मंगलवार को पूर्व भारतीय गेंदबाज सुदीप त्यागी ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान किया था। अब वह लंका प्रीमियर लीग (LPL) के पहले सीजन के लिए श्रीलंका पहुंच गए हैं।
भारत के लिए चार वनडे और एक टी-20 खेल चुके त्यागी इस समय हंबनटोटा में क्वारंटाइन हुए हैं, जहां पर इस लीग का आयोजन होना है।
बता दें LPL की शुरुआत 26 नंबवर से होनी है।
ट्विटर पोस्ट
सुदीप ने ट्वीट के जरिए दी जानकारी
Quarantined in Hambantota #LPLT20 #SriLanka #Quarantine pic.twitter.com/Uqp71ZlRHn
— Sudeep Tyagi (@sudeeptyagi005) November 20, 2020
भारतीय खिलाड़ी
LPL में पांचवे भारतीय खिलाड़ी होंगे त्यागी
सुदीप त्यागी LPL में हिस्सा लेने वाले पांचवे भारतीय खिलाड़ी होंगे। उनसे पहले इरफान पठान, मुनाफ पटेल, मनप्रीत सिंह गोनी और मनविंदर सिंह बिस्ला इस लीग से जुड़ चुके हैं।
33 वर्षीय त्यागी दंबुला वाइकिंग्स टीम से खेलेंगे, वहीं इरफान पठान और मुनाफ पटेल कैंडी टस्कर्स की टीम में हैं। मनप्रीत सिंह गोनी और मनविंदर सिंह बिस्ला कोलंबो किंग्स की तरफ से खेलेंगे।
बता दें LPL की कैंडी टस्कर्स फ्रेंचाइजी के मालिक बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता सोहेल खान हैं।
करियर
ऐसा रहा है सुदीप का इंटरनेशनल और IPL करियर
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सुदीप ने भारत के लिए चार वनडे में तीन विकेट हासिल किए हैं, जबकि श्रीलंका के खिलाफ अपने इकलौते टी-20 मैच में उन्होंने कोई भी विकेट नहीं लिया था।
सुदीप ने अपना आखिरी वनडे मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2010 में खेला था।
दूसरी तरफ अपने IPL करियर में सुदीप ने 14 मैच खेले और 8.47 के इकॉनमी रेट से सिर्फ छह विकेट लिए हैं।
जानकारी
बड़े खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस लिया
LPL के शुरू होने से पहले ही कई बड़े खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया है। क्रिस गेल, लियाम प्लंकेट और लसिथ मलिंगा जैसे बड़े नामों ने इस लीग से हटने का फैसला किया था।
कार्यक्रम
लंका प्रीमियर लीग का कार्यक्रम
लंका प्रीमियर लीग 26 नवंबर से 16 दिसंबर तक खेली जाएगी, जिसके सभी मैच हंबनटोटा के महिंदा राजपक्षे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (MRICS) में होने हैं।
इस लीग में कोलम्बो, कैंडी, गॉल, दांबुला और जाफना के नाम की पांच टीमें हिस्सा लेंगी, जो खिताब के लिए 23 मैचों में आपस में भिड़ेंगी।
आपको बता दें कि इस लीग का पहला मुकाबला कैंडी टस्कर्स और कोलम्बो किंग्स के बीच खेला जाना है।