एशेज सीरीज: वार्नर को 14 टेस्ट पारियों में आउट कर चुके हैं ब्रॉड, जानिए आंकड़े
इस बार एशेज सीरीज की शुरुआत 16 जून से बर्मिंघम में होने वाले मुकाबले से हो जाएगी। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर इस ऐतिहसिक सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। हालांकि, उनके सामने इंग्लैंड के अनुभवी गेंदबाजों की कड़ी चुनौती रहने वाली है। इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में वार्नर को पहले भी परेशान किया है। इस बीच वार्नर और ब्रॉड के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
वार्नर को 14 बार आउट कर चुके हैं ब्रॉड
ब्रॉड ने 45 टेस्ट पारियों में से ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज को 14 बार आउट किया है। इस मुकाबले में वार्नर का औसत 27.78 का रहा है। किसी अन्य गेंदबाज ने टेस्ट में वार्नर को इस इंग्लिश गेंदबाज से ज्यादा बार आउट नहीं किया है। बता दें, ब्रॉड ने टेस्ट में 12 बार भी किसी अन्य बल्लेबाज को आउट नहीं किया है। ऐसे में इंग्लैंड की परिस्थितियों में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच रोचक मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है।
2019 की सीरीज में ब्रॉड ने 7 बार लिया था वार्नर का विकेट
ब्रॉड 2019 एशेज सीरीज में वार्नर पर हावी थे, जो इंग्लैंड में खेली गई थी। उन्होंने उस सीरीज में वार्नर को 7 बार आउट किया था। द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में किसी भी अन्य गेंदबाज ने किसी एक बल्लेबाज को उनसे अधिक बार आउट नहीं किया है। वार्नर उस सीरीज की 10 पारियों में केवल 95 रन ही बना सके थे। बता दें, ब्रॉड ने इंग्लैंड में खेलते हुए वार्नर को 8 टेस्ट पारियों में आउट किया है।
एशेज में कैसा रहा दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन?
ब्रॉड ने एशेज में अब तक 35 टेस्ट खेले हैं, जिसकी 64 पारियों में उन्होंने 29.05 की उम्दा औसत से 131 विकेट अपने नाम किए। वह इस ऐतिहासिक सीरीज में इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वार्नर ने अब तक 28 एशेज टेस्ट में 38.53 की औसत से 1,888 रन बनाए हैं, जिसमें 124 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। वह एशेज में अब तक 3 शतक और 14 अर्धशतक लगा चुके हैं।
इंग्लैंड में कमाल के रहे हैं ब्रॉड के आंकड़े
ब्रॉड ने इंग्लैंड पर 93 टेस्ट खेले, जिसमें 25.78 की औसत के साथ 376 विकेट लिए। इस बीच उनका पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देते हुए 8 विकेट लेना रहा है। ब्रॉड इंग्लैंड की धरती पर दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वार्नर ने इंग्लैंड की धरती पर अब तक 14 मैचों की 27 पारियों में 25.74 की साधारण औसत से 695 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 85 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 7 अर्धशतक लगाए हैं।
शानदार रहा है वार्नर का टेस्ट करियर
टेस्ट क्रिकेट में वार्नर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की ओर से 7वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने साल 2011 से 2023 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 104 टेस्ट मैच की 189 पारियों में 45.31 की शानदार औसत के साथ 8,202 रन बनाए हैं। वार्नर ने अपने टेस्ट करियर में 25 शतक और 34 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 355 रन नाबाद है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 970 चौके और 64 छक्के भी लगाए हैं।
इंग्लैंड से दूसरे सर्वाधिक टेस्ट विकेट वाले गेंदबाज हैं ब्रॉड
ब्रॉड वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट में 5वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने जेम्स एंडरसन (685) के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए दूसरे सबसे अधिक टेस्ट विकेट लिए हैं। ब्रॉड ने अब तक 299 पारियों में 27.65 की शानदार औसत से 582 विकेट ले लिए हैं। इस बीच मैच में 121 रन देकर 11 विकेट, उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। ब्रॉड टेस्ट प्रारूप में 500 से अधिक विकेट लेने वाले 4 तेज गेंदबाजों में से एक हैं।